October 22, 2021
कोविड- 19 मुआवजा आवेदनों पर अनुदान की अनुशंसा के लिये समिति गठित
बिलासपुर. कोविड-19 के कारण मृत व्यक्तियों के परिजनों एवं आश्रितों को अनुदान सहायता देने के लिये जिले में अनुभाग स्तर पर समिति बनाई गई है। आवेदन की स्क्रूटनी उपरांत ये समिति अनुदान देने अथवा निरस्त करने की अनुशंसा करेंगे। ग्रामीण क्षेत्र के आवेदनों के लिए इसके लिये इसमें निम्न सदस्यों को सम्मिलित किया गया है। अनुभाग स्तर की समिति में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अध्यक्ष एवं तहसीलदार बिलासपुर सचिव होंगे। इसके अलावा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बिल्हा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी बिल्हा, चिकित्सा डॉ. श्रेया मुखर्जी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरीखुर्द और चिकित्सक डॉ. अदिति सिंह गरेवाल एम.सी.एच बिल्हा को समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है।