May 6, 2022
समग्र ब्राह्मण समाज के लिए तिफरा में बनेगा सामुदायिक भवन, मेयर ने किया भूमिपूजन
बिलासपुर. डॉ ख़ूबचंद बघेल नगर तिफ रा वार्ड क्रमांक 5 नगर निगम बिलासपुर अंतर्गत पूर्व में आबंटित भूमि पर समग्र ब्राह्मण समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन महापौर रामशरण यादव ने किया। भवन के निर्मित हो जाने से सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए एक सर्वसुविधायुक्त स्थल उपलब्ध हो सकेगा। इसके बनने के बाद सामाजिक कार्यक्रम के लिए समग्र ब्राह्मण समाज को कार्यक्रम कराने के लिए समस्या का सामना नहीं उठाना पड़ेगा। इस भवन में बिजली पानी सहित सभी सुविधाए रहेंगी। भूमिपूजन के दौरान सभपति शेख नजीरुद्दीन, बिल्हा के कांग्रेस नेता राजेन्द्र शुक्ला, स्थानीय पार्षद गायत्री लक्ष्मीनाथ साहू , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ साहू , पार्षद प्रतिनिधि संजय सिह , शहर कांग्रेस सचिव शिव यादव, ज़िला युवा कांग्रेस सचिव संत सर्वे सहित ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ जन उपस्थित थे।
29 हितग्राहियों को बांटे पेशन कार्ड
महापौर रामशरण यादव ने जोन क्रमांक 2 तिफरा में हितग्राहियों को पेंशन कार्ड का वितरण किया। इस दौरान 10 हितग्राहियों ने उपस्थित होकर महापौर यादव के हाथों कार्ड प्राप्त किया वहीं बचे हुए कार्ड को वार्ड पार्षद के माध्यम से कार्यालय से बंटवाया गया। वार्ड पार्षद ने जोन कार्यालय में हितग्राहियों को आवेदन कराया था जिसके बाद दस्तावेज की जांच उपरांत 29 हितग्राहियों को पेंशन कार्ड आबंटित किया गया।