June 28, 2021
2 माह बाद आज से फिर गुलजार होगा कंपनी गार्डन
बिलासपुर. दो महीने बाद 29 जून से कंपनी गार्डन को खोलने के निर्देश जिला प्रशासन ने दिए हैं। इसमें साफ किया गया है कि शहर के सभी गार्डन सुबह व शाम तय समय के लिए खोले जाएंगे। महापौर रामशरण ने उद्यान खोलने के लिए कलेक्टर डा. सारांश मित्तर से मुलाकात कर मांग रखी थी। इसी के बाद कलेक्टर ने यह आदेश जारी किया। गार्डन बंद होने से लोग सुबह-शाम वाक करने नहीं जा पा रहे थे।कोरोना के मामले में कम होने के बाद से लोग लगातार महापौर से शहर के गार्डन खोलने की मांग कर रहे थे। ताकि सुबह व शाम वाक करने को मिल सके। इसके अलावा बच्चे भी घर में रहकर खेल गतिविधियों से दूर हो गए हैं। इससे चिड़चिड़ापन के शिकार हो रहे हैं। इस पर महापौर ने रविवार को कलेक्टर डा. सारांश मित्तर से मुलाकात की और लोगों की भावनाओं से अवगत कराया। इस पर कलेक्टन ने गार्डन खोलने की अनुमति दे दी। मालूम हो कि दूसरी लहर के बाद कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी डा. सारांश मित्तर ने 14 अप्रैल से जिले में लाकडाउन की घोषणा कर दी थी। अब धीरे धीरे अनलाक की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। गार्डन खुलने के बाद सुबह और शाम को व्यायाम करने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी। अभी लोग या तो घरों में रहकर व्यायाम कर रहे हैं या फिर कालोनियों में बने पार्क में जा रहे हैं। हालांकि यहां पर्याप्त जगह नहीं मिलने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बच्चों के लिए भी राहत रहेगी। कोरोना प्रोटोकाल का पालन कराने के लिए यहां नगर निगम के कर्मचारी तैनात रहेंगे।