साहचर्यता और सामूहिकता ही बिलासपुर संगठन की पहचान-अमर अग्रवाल
मोहित जायसवाल और दीपक सिंह बने भाजपा संगठन के जिलाध्यक्ष
बिलासपुर। विधायक अमरअग्रवाल ने कहा है कि 1996 से लगातार भाजपा में यह व्यवस्था रही कि निर्वाचन प्रक्रिया में भी आम सहमति से अध्यक्ष बनते रहे हैं पिछले 25 30 साल से प्रदेश के पास कोई भी शिकायत लेकर नहीं गया कांग्रेस शासन काल में भी यहां का भाजपा का संगठन इतना मजबूत रहा कि साहचर्यता और सामूहिकता के साथ संगठन के सभी पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं ने संगठन को मजबूत बनाया और बिलासपुर की विशेष पहचान बनी उन्होंने कहा कि पूर्व के मंडल अध्यक्ष एवं वर्तमान के अध्यक्ष सभी मिलकर इस चुनाव में काम करेंगे कल आरक्षण के बाद कभी भी चुनाव आचार संहिता लग सकती है हमें किसी भी हालत में पंचायत तथा निकाय चुनाव में भाजपा को शत् प्रतिशत नतीजे लाकर देना है।
भारतीय जनता पार्टी के संगठन महापर्व के महत्वपूर्ण पड़ाव पर भारतीय जनता पार्टी के दो नए संगठनात्मक जिले के जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी गई जिसमे बिलासपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष के लिए मोहित जायसवाल नाम पर मुहर लगी वही बिलासपुर शहर जिला में दीपक सिंह अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग सिंहदेव के अगुवाई में कई दौर की बैठकों और रायशुमारी बाद अंततः जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा की गई आज सुबह ग्यारह बजे से ही बीजेपी कार्यालय में जिला अध्यक्ष पद के निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर गहमा गहमी रही कार्यालय का हाल घोषणा होने तक खचाखच भरी रही वही कार्यालय के ऊपरी कक्ष में भाजपा के निर्वाचन अधिकारी सहित जिले के प्रमुख नेता प्रत्याशीयों के प्रस्तावक और समर्थकों को बुलाकर दस्तावेजी प्रक्रिया पूर्ण करने में लगे रहे इस बीच कार्यालय परिसर में कयासों का दौर चलता रहा कार्यकर्ता अपने पसंद के हिसाब से जिलाध्यक्षों के नामों पर अंदाजा लगाते रहे सरगर्मी भरे माहौल में चुनाव प्रभारी अनुराग सिंहदेव ने जब मोहित जायसवाल और दीपक सिंह के नाम का परचा खोला पूरा हाल तालियों की गड़गड़ाहट और जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा हाल पर बैठे कार्यकर्तागण नव निर्वाचन अध्यक्ष को बधाई देने टूट पड़े वरिष्ठ नेताओं के बार बार आग्रह के बाद किसी तरह से जिलाध्यक्षों से कागजी औपचारिकता को पूरा कराया गया इसी के साथ जिले के वरिष्ठ नेताओं ने जिलाध्यक्ष के ताजपोशी के बाद नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में भाजपा का परचम लहराने अभी से संगठन के पदाधिकारियों को दे दी भाजपा के चुनाव प्रभारी अनुराग सिहदेव, विधायक अमर अग्रवाल धरमलाल कौशिक धर्मजीत सिंह, सुशांत शुक्ला,तथा वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी ने दोनों नव निर्वाचित अध्यक्षों को बधाई दी। कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने गाजे बाजे और फटाखों की गूंज के साथ अध्यक्षों का स्वागत करने में लग गए दोनों अध्यक्षों ने नगर निगम तथा पंचायत चुनाव में भाजपा का परचम लहराने का संकल्प लिया है वर्तमान में आगामी चुनाव में पुरानी टीम के साथ ही दोनों अध्यक्ष काम करेंगे। दोनों अध्यक्षों ने कहा है कि पंचायत से लेकर मेयर और पार्षद भाजपा का ही बनेगा ग्रामीण जिला के अध्यक्ष मोहित जायसवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संगठनात्मक संरचना बहुत ही मजबूत है एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखने वाले मुझ जैसे व्यक्ति को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी देकर उन ग्रामीण कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा किया है जो सुदूर क्षेत्रों में पार्टी का झंडा बुलंद कर रहे हैं आज वे कार्यकर्ता सम्मानित हुए हैं जो परिवारवादी भ्रष्ट परंपरा के विरुद्ध राष्ट्रवादी विचारधारा को स्थापित करने की लडाई लड़ रहे हैं शहर जिला अध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर ने कहां है कि सभी के सहयोग से बिलासपुर नगर निगम में भाजपा का मेयर होगा और सर्वाधिक पार्षद बीजेपी के ही जीत कर आएंगे ग्रामीण क्षेत्र में ही जनपद एवं जिला पंचायत के सदस्य भाजपा से ही निर्वाचित होंगे।