नहर निर्माण में ली गई जमीन का 8 वर्षों बाद भी नहीं मिला मुआवजा, केंदा के ग्रामीणों कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर. कलेक्टर कार्यालय ज्ञापन सौंपने आये ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम केंदा में जवस नदी से नहर बनवाने का कार्य सिंचाई विभाग के द्वारा विगत 8 वर्षों से भूमि अधिग्रहित कर लिया गया है, और मुवाअजा राशि अभी तक अप्राप्त है, और इस प्रकरण का सिंचई विभाग पटवारी और राजस्व विभाग पटवारी तथा आर.आई. के द्वारा जांच पड़ताल एवं मौके पर जाकर निरीक्षण के पश्चात् प्रकरण का सामाजिक समाधान हो चुका हैं, और प्रकरण जो है, एस.डी.एम. कार्यालय कोटा में प्रस्तुत किया जा चुका है, और इसमें आगे की कार्यवाही अभी तक नहीं हुई है, जिससे सारे किसान प्रशासन के इस रवैये से बहुत परेशान एवं नाराज है, उक्त संबंध में पूर्व में भी आपके कार्यालय में प्रतिवेदन दिया जा चुका है, जिस पर कोई कार्यवाही नहीं किया गया है।
कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपते हुए ग्रामीणों ने शीघ्र अतिशीघ्र कार्यवाही करते हुए गरीब किसानों का मुआवजा राशि दिलाने की मांग की है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!