क्षतिपूर्ति के प्रकरणों में त्वरित रूप से हो मुआवजा भुगतान: कलेक्टर
टीएल की बैठक में निर्वाचन कार्य की तैयारियों की समीक्षा
बिलासपुर. कलेक्टर संजीव कुमार झा ने आज टीएल की बैठक में राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं की समीक्षा करते हुए योजनाओं में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने विधानसभा निर्वाचन 2023 के संबंध में सभी नोडल अधिकारियों से उनके कार्याें के संबंध में जानकारी ली और निर्वाचन के कार्याें को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में प्राकृतिक आपदा सहित क्षतिपूर्ति के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने और मुआवजा दिलाने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने विधानसभा निर्वाचन कार्यांे की समीक्षा करते हुए डिजीटाईजेशन की स्थिति, पीपीईएस एंट्री सहित अन्य बिंदुओं की जानकारी ली। उन्होंने नामांकन एवं स्क्रूटनी कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारी के अलावा मतदान दलों में शामिल अधिकारी-कर्मचारियों को बेहतर प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में धान एवं मक्का के समर्थन मूल्य पर खरीदी हेतु किसान पंजीयन कार्य की समीक्षा की। उन्होंने मुख्यमंत्री घोषणा के कार्याें की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी कार्याें को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। सी-मार्ट में खरीदी-बिक्री की समीक्षा करते हुए सी-मार्ट में बिक्री बढ़ाने के लिए जरूरी उपाय करने कहा। राजस्व मामलों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने समय सीमा के बाहर हो चुके मामलों के निराकरण पर ज्यादा जोर दिया। सामाजिक सुरक्षा प्रकरणों का जल्द निराकरण करने कहा। कलेक्टर ने गिरदावरी की समीक्षा करते हुए शत प्रतिशत शुद्धता के साथ गिरदावरी कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गिरदावरी कार्य के साथ-साथ प्रविष्टि का कार्य भी पूरी सजगता से किया जाए। इसके अलावा कलेक्टर ने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना, समाजों को भूमि आबंटन, अविवादित नामांतरण, विवादित नामांतरण, सीमांकन सहित विभिन्न लंबित प्रकरणों के शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत, वन मंडलाधिकारी श्री संजय यादव, जिला पंचायत सीईओ श्री अजय अग्रवाल, एडीएम श्री आरए कुरूवंशी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।