September 21, 2022
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय में रेल कार्यालयों में हिंदी कामकाज को बढ़ावा देने के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित
बिलासपुर. रेलों के कामकाज में राजभाषा हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्यश से दिनांक 14 सितम्बर, 2022 से 30 सितम्बर, 2022 तक दक्षिण पूर्व मध्यज रेलवे के मुख्या लय में राजभाषा पखवाड़ा- 2022 मनाया जा रहा है. इसी क्रम में आज दिनांक 20 सितम्बर, 2022 को जोनल सभा कक्ष में काव्य पाठ, गजल एवं गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन प्रथम पाली में किया गया. इस प्रतियोगिता में मुख्या लय के विभिन्न विभागों के कुल 15 प्रतिभागियों ने हिस्साय लिया. इस प्रतियोगिता के निर्णायक महेश श्रीवास, वरिष्ठक साहित्यथकार एवं अध्यनक्ष बिलासा कला मंच एवं श्री साकेत रंजन, मुख्य् जनसंपर्क अधिकारी रहे. प्रतियोगिता के अंत में महेश श्रीवास ने अपनी बात कहते हुए कहा कि लेखन में ज्याुदा परिमार्जन की संभावना तभी बनी रहती है, जब हम विभिन्ने साहित्यएकारों की किताबों का अध्यपयन गंभीरतापूर्वक करें. इसी प्रकार साकेत रंजन ने अपनी टिप्प्णी में कहा कि राजभाषा विभाग द्वारा आयोजित इस प्रकार के कार्यक्रमों से रेल कर्मियों में छुपी प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलता है । द्वितीय पाली की प्रतियोगिता अर्थात् हिंदी कहानी पाठ का आयोजन ‘टैगोर पुस्त कालय’ में किया गया. इस प्रतियोगिता में विभिन्न् विभागों के कुल 06 प्रतिभागियों ने उत्सा हपूर्वक हिस्साम लेते हुए अपनी स्विरचित एवं लोकप्रिय हिंदी साहित्य कारों की रचनाओं का पाठ किया. इस कार्यक्रम में श्रीमती शिवरंजनी पोपली, उप मुख्य सिगनल एवं दूर संचार इंजीनियर ( डी.एंड डी. ) एवं साकेत रंजन, मुख्यल जनसंपर्क अधिकारी ने निर्णायक की भूमिका का निर्वाह किया. कार्यक्रम में पढ़ी गई कहानियों की समीक्षा करते हुए श्रीमती पोपली ने इस आयोजन की सराहना की ।