सड़क मरम्मत का कार्य जनवरी तक पूरा करें,निगमों के आय बढ़ाने पर काम करें : संचालक
बिलासपुर. बिलासपुर संभाग के तीन नगर निगम बिलासपुर,कोरबा और रायगढ़ के कार्यों की समीक्षा करने पहुंचे नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के संचालक अयाज भाई तंबोली ने नगर निगम के कमिश्नरों को जनवरी माह के अंत तक शहर की सड़कों के मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए। इसके अलावा निकायों को अपने आय के स्त्रोत पर चर्चा करते हुए उसे बढ़ाने की योजना पर कार्य करने के निर्देश दिए। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक आज बिलासपुर में आयोजित की गई। बिलासपुर संभाग के तीनों नगर निगम की समीक्षा के लिए आयोजित इस बैठक में विभाग के संचालक अयाज भाई तंबोली बारी बारी से तीनों निकायों के जारी कार्य और आगामी योजनाओं की जानकारी ली। बैठक में संचालक अयाज भाई तंबोली ने कहा की मान.मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा नागरिको की सुविधा के लिए शुरू किए नियमितीकरण योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले,इसके लिए प्रयास करें.आवेदनों की संख्या में इजाफा होना चाहिए और अधिक से अधिक अनियमित भवनों का नियमितीकरण करें। पीएम आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत भवनों की जानकारी लेते हुए संचालक श्री तंबोली ने सभी निगम कमिश्नरों को समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए है। इसके अलावा निकायों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग के कार्यों को गंभीरता से करते हुए सभी शासकीय भवन और घरों में करने अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसके अलावा संचालक अयाज भाई तंबोली ने कहा निगम अंतर्गत बनने वाले ड्रेनेज सिस्टम में तकनीकी मापदंडों का शत प्रतिशत पालन होना चाहिए। आज के बैठक में संचालक अयाज भाई तंबोली के अलावा कलेक्टर श्री सौरभ कुमार,बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी श्री कुणाल दुदावत,निगम कमिश्नर श्री वासु जैन,रायगढ़ नगर निगम कमिश्नर श्री संबित मिश्रा,कोरबा ननि कमिश्नर श्री प्रभाकर पाण्डेय समेत नगरीय प्रशासन विभाग और संयुक्त संचालक कार्यालय के अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहें।