गोंद उत्पादन तकनीक पर प्रशिक्षण संपन्न

बिलासपुर. कृषि विज्ञान केंद्र बिलासपुर में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा संचालित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की परियोजना राल एवं गोंद की कटाई प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन के अंतर्गत गोंद उत्पादन नवाचार तकनीक पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत डॉ प्रतिभा कटियार प्राध्यापक एवं डॉ नूतन सिंह पादप कार्यिकी द्वारा छत्तीसगढ़ के प्रमुख गोंद उत्पादक वृक्षों जैसे कि बबूल, कराया, हावड़ा ,मलाई, साजा, मुनगा, पलाश, रोहिल्ला एवं चिरौंजी इत्यादि वृक्षों से वैज्ञानिक पद्धति द्वारा उच्चतम गुणवत्ता एवं अधिकतम मात्रा में गोंद निकालने की तकनीक पर चर्चा की गई।साथ ही वैज्ञानिक पद्धति को अपनाकर वृक्षों के जीवनकाल को सुरक्षित रखने के प्रयासों पर भी जानकारी दी गई और इन पद्धतियों को अपनाकर गोंद उत्पादन से जुड़े हुए लोगों को आजीविका को बढ़ाने का मार्गदर्शन दिया गया ।इसका प्रदर्शन डॉ मनेंद्र धृत लहरें उत्पादक कार्यिकी विभाग एवं इंजी. पूजा साहू के द्वारा किया गया । इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक श्रीमती शिल्पा कौशिक, डॉ अमित शुक्ला डॉ निवेदिता यादव, जयंत साहू चंचला पटेल और श्रीमती स्वाति शर्मा ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया । इस कार्यक्रम में जिले अग्रणी कृषक श्री माधव सिंह, विक्रम सिंह , कुमारी विनीता, देवी प्रसाद कुर्रे समेत अनेक कृषकगण उपस्थित रहे ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!