मेड इन इंडिया पहले के तहत संपूर्णतया भारत में निर्मित और 65 प्रतिशत बिजली बचाते हैं : अतुल सचदेवा सीनियर जर्नलिस्ट

नई दिल्ली. केंट आरओ सिस्टम लिमिटेड –  भारत के सबसे ज्यादा बिकने वाले आरओ प्यूरीफायर ब्रांड ने आज कूल स्टाइलिश फैन्स ब्रांड से बीएलडीसी सीलिंग फैन्स लॉन्च करके एनर्जी सेविंग  सेगमेंट में प्रवेश किया है।

इस संबंध में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ,कूल पंखों  को परम पावन श्री श्री रविशंकर जी द्वारा जानी-मानी फिल्म अभिनेत्री और कैंट की ब्रांड एंबेसडर  सुश्री हेमा मालिनी की उपस्थिति ने लॉन्च किया गया ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!