September 22, 2021
बिलासपुर मंडल में राजभाषा सप्ताह का समापन एवं दीक्षा पत्रिका का विमोचन
बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में 14 सितंबर से 21 सितंबर तक राजभाषा सप्ताह मनाया गया । दिनांक 21.09.2021 को मंडल रेल प्रबंधक आलोक सहाय की अध्यक्षता में राजभाषा सप्ताह समापन समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक-। श्याम सुंदर, अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक-।। वेदिश धुवारे एवं विभिन्न विभागों के शाखाधिकारी/अधिकारीगण तथा मुख्यालय से वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी विक्रम सिंह उपस्थित हुए । कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रेजेंटेशन के माध्यम से राजभाषा सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं की झलकियाँ दिखाई गई। इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक के करकमलों से मंडल की हिंदी गृह पत्रिका ‘दीक्षा’ का विमोचन किया गया । इसके पश्चात लघु काव्य-संध्या का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न मंचो पर काव्य पाठ कर चुके रेल कवि कर्मचारियों द्वारा काव्य पाठ किया गया । काव्य संध्या के पश्चात राजभाषा सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबन्धक के करकमलों से प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक-।। ने अपने संबोधन में राजभाषा सप्ताह के सफल आयोजन के लिए राजभाषा विभाग की प्रशंसा की तथा कहा कि प्रभारी राजभाषा अधिकारी ने अपने कर्त्तव्य का निष्ठापूर्वक निर्वहन किया तथा राजभाषा के प्रयोग-प्रसार में अपनी महती भूमिका निभाई उन्होंनें राजभाषा विभाग के कर्मचारियों की भी प्रशंसा की lमंडल रेल प्रबंधक ने अपने संबोधन में विजेता अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी तथा आमंत्रित रेल कवियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें स्मृति चिंह भेंट किया । उन्होंनें राजभाषा विभाग के कर्मचारियों के काम की प्रशंसा की तथा आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए प्रेरित किया । प्रभारी राजभाषा अधिकारी ने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अध्यक्ष एवं सभी उपस्थित अधिकारियों का आभार व्यक्त किया तथा राजभाषा सप्ताह को सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद दिया।