VIDEO : सर्व मंगला विहार कॉलोनी में पुनः नाव चलाने की स्थिति, ट्रांसफार्मर में पानी भरने से करेंट फैलने की आशंका

बिलासपुर. पिछले वर्ष जुलाई 2021 मे सर्व मंगला बिहार कॉलोनी में नाव चल रही थीं, उसकी खबरें भी प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रोनिक मीडिया, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से दिखाई गईं थीं, प्रशासन को भी समय – समय पर अवगत करवाया गया था, तत्कालीन परिस्थित की गंभीरता को देखते हुए  महापौर  द्वारा कॉलोनाइजर को स्थित सुधरने का निर्देश भी दिया गया था। विगत 4-5 सालो से कॉलोनी वासियों द्वारा भी लगातार कॉलोनाइजर और प्रशासन से इस संदर्भ में अनुरोध किया जाता रहा है।
https://youtu.be/h_rjCKyw81w
बिगत मई 2022 को सामुदायिक भवन मंगला तथा 10 जुलाई रविवार को, नर्मदा नगर मे जन समस्या निवारण शिविर “रूबरू”मिशन के तहत लगाया गए थे, इसमें भी सर्व मंगला बिहार कॉलोनी के प्रतिनिधियों ने  अपनी समस्या के निदान हेतु आवेदन दिए थे, आवेदन को देखने के पश्चात नगर विधायक  शैलेश पाण्डे ने व्यक्तिगत रूप से रुचि लेकर समस्या समाधान का आश्वासन दिया था, कॉलोनी वासियों को उम्मीद थी कि विधायक  द्वारा दिया गया आश्वासन निश्चित ही धरातल में दिखाई देगा, तथा वर्षो से चली आ रही पानी निकासी के साथ ही साथ अन्य समस्याओं का भी निपटारा सही समय पर हो जायेगा, परंतु अभी तो हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं , पिछले साल की तरह इस वर्ष भी नाव चलाने लायक पानी भरा हुआ है, निचले भाग के 08,10 घरों के अंदर पानी घुस रहा है, घरों के बाहर गंदा तालाब नजर आ रहा है, सड़क का कहीं पता ही नहीं लग रहा। ट्रांसफार्मर मे भी पानी घुसने से पूरे कॉलोनी में विद्युत करेंट फैलने की आशंका बनी हुई है। जहरीले जीव _जंतुओं के कारण जान _मॉल का खतरा बना हुआ है, निचले घरों के लोग पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!