योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह की संवेदना

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि

एक मुश्किल दौर में वित्त मंत्री रहे तब भारत को आर्थिक संकट से उबारा

बिलासपुर. प्रधानमंत्री के तौर पर हक़ आधारित व्यवस्था की नींव रखी सौ दिन काम का हक़ मनरेगा में, सूचना का हक़ , शिक्षा और खाद्य सुरक्षा हक़, किसान का बहत्तर हज़ार करोड़ का कर्ज माफ, भूमि अधिग्रहण में उनकी सहमति, और मुआवजे का हक़, वनाधिकार और वनोपज पर न्यूनतम समर्थन मूल्य, घरेलू हिंसा विरोधी कानून, बलात्कार पर सख्त कानून, अर्थ व्यवस्था को मजबूत करते हुए 8 फिसदी विकास दर, 13 करोड़ बच्चों को मध्यान भोजन, ऊर्जा क्रांति के लिए प्रयास, राजनीति में शालीनता, शुचिता,सहृदयता के प्रतीक थे। वे वाकई कर्मशील और स्थितप्रज्ञ थे, सच्चे तपस्वी थे। पूर्व प्रधानमंत्री एशिया के महान अर्थशास्त्री एवं सरल सहज सच्चे व्यक्तित्व के धनी सम्माननीय डा. मनमोहन सिंह जी का देहावसान भारत देश ही नहीं बल्कि एशिया सहित पूरे विश्व में एक रिक्तता छोड़ गया जिसकी भरपाई काफी मुश्किल है । महान नेता को मेरा सादर प्रणाम सहित विनम्र श्रद्धांजलि ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!