विधानसभा बिलासपुर में सम्पन्न हुआ सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन

 

बिलासपुर. भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत आज विधानसभा बिलासपुर में सक्रीय सदस्य कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया लखीराम आडिटोरियम में आयोजित इस सम्मेलन का शुभारंभ भारत माता डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया सक्रिय सदस्यों से भारतीय जनता पार्टी के इतिहास और विकास यात्रा की जानकारी साझा करते हुए पूर्व मंत्री बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने बताया कि देश के 78 साल के इतिहास में भारतीय जनता पार्टी एकमात्र पार्टी है जो सन 1951 से आज पर्यन्त तक निरंतर विकास की ओर अग्रसर है जिसने अपने मूल सिद्धांतों से समझौता किए बगैर देश में लोगों का विश्वाश जीतते हुए देश की सर्वाधिक सदस्यों वाली पार्टी बन कर उभरी है पार्टी के देश की एकता अखंडता के सिद्धांतों की रक्षा करते हुए तब के हमारे संस्थापक सदस्यों ने अपने प्राणों की आहुतियां देकर भी पार्टी की मूल भावना को जीवित रखा अखिल भारतीय जनसंघ की स्थापना 1951 से लेकर 1980 भारतीय जनता पार्टी की स्थापना काल से अब तक पार्टी ने अनेक उतार चढ़ाव देखे आपातकाल का दंश झेला पार्टी कार्यकर्ताओं को झूठे मामलों में महीनों महीने तक जेल में डाल कर यातनाएं दी गई बावजूद इसके दमनकारी नीतियों ने पार्टी और कार्यकर्ताओं के मनोबल को झुका नहीं सकी 2014 से अब तक का समय स्वर्णिम काल को हम रूप में देख सकते हैं इस काल में हमने कश्मीर से धारा 370 को पूरी तरह से समाप्त कर दिया आंतकवाद उग्रवाद पर नियंत्रण पाया आज हम देश की नक्सल समस्या को नेस्तनाबूत करने की कगार पर हैं देश हित में नए नए क़ानून बनाए गए और विकसित भारत की संकल्पना को पूरा करने एक मजबूत नींव की स्थापना की है ऐसे में पार्टी के कार्यकर्ताओं की जवाबदेही तय करनी होगी जिस विश्वास से लोगों ने भाजपा को लगातार अपना जन समर्थन देते आ रही है हमे बड़े ही कृतज्ञता से उनसे सतत संपर्क बनाए रखना होगा सरकार को हित ग्राही मूलक योजनाओं को उन तक पहुंचाने में सहायक की भूमिका निभानी होगी अक्षय ऊर्जा अभिकरण के अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने चुनाव में किए अपने अधिकांश वायदों को एक के भीतर पूरा करा लोगो का भरोसा जीतने में सफल हुई है और जिसका परिणाम यह हुआ कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरी निकाय चुनाव में भाजपा को एकतरफा जीत मिली है संगठन महापर्व में जिला बिलासपुर ने उल्लेखनीय कार्य किया है जिसकी सराहना प्रदेश स्तर पर हुई है जिसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया कि भाजपा के स्थापना दिवस पर 6 अप्रैल से 14 अप्रैल डा भीमराव अंबेडकर की जयंती तक विभिन्न कार्यक्रम तय किए गए जिसे सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर पूरा करना है बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं छ.ग. राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी, भाजपा बिलासपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष मोहित जायसवाल, बिलासपुर शहर जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष गुलशन ऋषि, महापौर पूजा विधानी, सभापति विनोद सोनी, पूर्व जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, पूर्व महापौर किशोर राय, भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण कश्यप, शैलेन्द्र यादव, देवेन्द्र पाठक, राकेश लालवानी, मनोज सोनी, एस.श्रीनिवास राव सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!