CONFIRM: संजय दत्त के बाद ‘KGF: Chapter 2’ में हुई इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री
नई दिल्ली. साल 2018 में शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ को टक्कर देकर बॉक्स ऑफिस पर राज करने वाली साउथ की हिट फिल्म KGF के सेकंड पार्ट का इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ‘केजीएफ: चैप्टर 2 (KGF: Chapter 2)’ के साथ फिल्मों में वापसी करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. निर्देशक प्रशांत नील इस एक्शन ड्रामा फिल्म ‘केजीएफ’ के दूसरे भाग का निर्माण करेंगे. उन्होंने रविवार को ट्विटर पर रवीना के इस फिल्म में शामिल होने की बात कही.
उन्होंने ट्वीट किया, “डेथ वारंट जारी करने वाली महिला आ गई हैं!!! आपका बहुत-बहुत स्वागत है रवीना टंडन मैम. हैशटैगकेजीएफचैप्टर2.” प्रशांत के ट्वीट के मुताबिक, रवीना इस परियोजना में रमिका सेन के किरदार को निभाएंगी. अभिनेता संजय दत्त भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. वह इसमें खलनायक अधीरा का किरदार निभाएंगे. होम्बले फिल्म्स द्वारा निर्मित ‘केजीएफ : चैप्टर 2’ दुनिया भर में कन्नड़, तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी. यह कन्नड़ ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘केजीएफ चैटर 1’ का दूसरा भाग है, जिसमें कन्नड़ अभिनेता यश के साथ तमन्ना भाटिया और अनंत नाग मुख्य भूमिका में थे.
इस फिल्म की बात करें तो यह पीरियड ड्रामा 70 के दशक के कार्यकाल पर आधारित है और इसे दो भागों में बनाया गया है. इनमें से पहला भाग का ‘केजीएफ चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल साबित हुआ था. वहीं अब दूसरे भाग को लेकर लोगों में यह की इस फिल्म का बेसब्री से इंजतार है.