नाइजीरिया के स्कूल से 136 छात्रों के अपहरण की पुष्टि, तीन शिक्षक भी अपहृत


लागोस. उत्तरी नाइजीरिया में एक स्कूल से बंदूकधारियों द्वारा 136 छात्रों का अपहरण किए जाने की खबर की अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को पुष्टि की. इसके साथ ही तीन शिक्षकों का भी अपहरण किया गया है.

तीन शिक्षकों का भी अपहरण

स्कूल मालिक उमर इदरीस ने बताया कि मोटरसाइिकलों पर सवार होकर पहुंचे बंदूकधारियों ने रविवार को सालिहु तांको इस्लामिक स्कूल को निशाना बनाया और एक व्यक्ति की हत्या कर छात्रों के साथ ही तीन शिक्षकों का भी अपहरण कर लिया.

बढ़ सकती है अपहृत छात्रों की संख्या

इदरीस ने कहा कि अपहृत छात्रों की संख्या अधिक भी हो सकती है क्योंकि स्कूल अधिकारी यह जानने के लिए अभी तक सब अभिभावकों के पास नहीं पहुंच पाए हैं कि उनके बच्चे वापस आ गए हैं या नहीं. उन्होंने कहा, ‘जिन अभिभावकों ने इस बारे में सूचना नहीं दी है, हमने उनसे कहा है कि वे सूचना दें.’ इदरीस ने बताया कि तीन से चार साल उम्र के 11 बच्चों को अपहर्ता रास्ते में छोड़ गए. अपहृत छात्रों की उम्र तीन से 14 साल के बीच है.

कई मामले आ चुके हैं सामने 

उत्तरी नाइजीरिया में बंदूकधारियों ने इस साल फिरौती के लिए सैकड़ों छात्रों का अपहरण किया है और सरकार इस अपराध को रोक पाने में असफल रही है.

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!