VIDEO – अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं में कांग्रेस भ्रंम पैदा कर रही है : भाजपा

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस युवाओं में भ्रंम पैदा कर रही है। इस योजना में देश के करीब 60 हजार युवाओं ने आवेदन प्रस्तुत किया है। विरोध कर रही कांग्रेस पार्टी का इस योजना के चलते अस्तित्व दांव पर लग गई है। उक्त बातें भाजपा के प्रदेश महामंत्री भूपेन्द्र सवन्नी ने भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही। इस प्रेस वार्ता में भाजपा के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल शामिल होने वाले थे किंतु स्वास्थ्यगत कारणों के चलते वे नहीं आ सके।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

मीडिया को संबोधित करते हुए श्री सवन्नी ने कहा कि भारतीय युवाओं को देश के लिये कुछ करने का मौका अग्निपथ योजना से मिलेगा। युद्ध के दौरान भी भारतीय सेना मजबूती से मुकाबला करेगी। चीन और पाकिस्तान सीमा की सुरक्षा व्यवस्था और भी चुस्त दुरुस्त होगी। विदेशों में भी इसी तरह की योजना का संचालन किया जा रहा है। भारत में अग्निपथ योजना के तहत युवाओं की सेना में भर्ती ली जायेगी इनमें से 25 प्रतिशत युवाओं को परमानेंट रखा जाएगा अन्य युवाओं को राज्य पुलिस बल, रक्षा मंत्रालय, अर्ध सैनिक विभाग में नियुक्त किए जाने की योजना है। युवा देश की सेवा करने के बाद अनुशासित और प्रशिक्षित हो जाएंगे केन्द्र सरकार द्वारा देश का वातावरण और बेरोजगारी दूर करने के लिये इस महत्वकांक्षी योजना को लागू की गई है। इस योजना को लेकर कांग्रेस देश के युवाओं में भं्रम पैदा कर रही है। भारतीय जनता पार्टी मीडिया के माध्यम से युवाओं में एक संदेश दे रही है ताकि देश का माहौल बना रहा। मालूम हो कि इस अग्रिपथ योजना के लागू होते ही देश भर में बेरोजगार युवा तोडफोड़ और आगजनी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। भाजपा ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस युवाओं को गुमराह करके ट्रेनों को जला रही है तोडफ़ोड़ की घटना कांग्रेस के लोग कर रहे हैं जो कि निंदनीय है। अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस के लोगों द्वारा खुलेआम भाजपा कार्यालय को जलाने की आह्वान किया जा रहा है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!