October 9, 2024
हिंदू समाज को जाति के आधार पर बांटने की राजनीति करती है कांग्रेस-
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि पार्टी हिंदू समाज को जाति के आधार पर बांटने की राजनीति करती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस जब भी हिंदू समाज की बात करती है, तो वह चर्चा जाति से ही शुरू करती है, लेकिन जब मुसलमानों की जाति का सवाल उठता है, तो वह चुप हो जाती है।
मोदी ने कहा, “कांग्रेस जानती है कि हिंदू समाज जितना बंटेगा, उतना ही उसे राजनीतिक फायदा होगा।” प्रधानमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस का उद्देश्य किसी भी तरह हिंदू समाज में विभाजन की आग लगाए रखना है और यही रणनीति वह देश में हर चुनाव में अपनाती है।