Congress Foundation Day: पार्टी मुख्यालय पर कौन करेगा झंडारोहण, असमंजस कायम
नई दिल्ली. देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस (Congress) का आज 136वां स्थापना दिवस (Foundation Day) है. लेकिन कांग्रेस दफ्तर में पार्टी का झंडा आज कौन फहराएगा, इसे लेकर पार्टी में असमंजस बना हुआ है.
आज से किसान संवाद कार्यक्रम शुरू करेगी कांग्रेस
बता दें कि पार्टी (Congress) अपने 136वें स्थापना दिवस (Congress Foundation Day) पर आज से किसान संवाद कार्यक्रम की शुरुआत कर रही है. कांग्रेस ने इस संवाद कार्यक्रम को जय जवान-जय किसान का नाम दिया है और ये कार्यक्रम 28 से 30 दिसंबर तक चलेगा. आज पार्टी कार्यालय में स्थापना दिवस कार्यक्रम भी होगा, जिसमें पार्टी का झंडा भी फहराया जाना है.
बीमार चल रही हैं अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी
लेकिन पार्टी के सामने दिक्कत है कि उसकी अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) बीमार चल रही हैं. जबकि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) विदेश चले गए हैं. सोशल मीडिया पर उनके विदेश जाने की खबर पहले पायदान पर ट्रेंड कर रही है. ऐसे में गांधी-नेहरू परिवार के बिना पार्टी का झंडा कौन फहराएगा, इसे लेकर पार्टी पदाधिकारी असमंजस में हैं.
पार्टी को आने वाले दिनों में अपना अध्यक्ष चुनना है
पार्टी को आने वाले दिनों में अपना अध्यक्ष चुनना है. जिसके चुनाव के लिए पार्टी में इन दिनों रणनीति तैयार हो रही है. माना जा रहा है कि पार्टी गांधी-नेहरू खानदान से बाहर के नेता को अध्यक्ष बनाने का रिस्क नहीं लेगी और घूम-फिरकर फिर से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को पार्टी का अध्यक्ष बना देगी.