कांग्रेस सरकार ने 76 प्रतिशत आरक्षण विधेयक पास किया जिसे भाजपा ने राज भवन में रुकवाया?
रायपुर. भाजपा के पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता के प्रेस वार्ता पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा नेताओं को झूठ बोलने की बीमारी है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत से हटाने की बात कही है। भाजपा के नेता आरक्षण खत्म करने की वकालत करते हैं। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, आरएसएस प्रचारक प्रमुख मनमोहन वैद्य, भाजपा सांसद सीपी ठाकुर जैसे अनेकों भाजपा नेताओं ने आरक्षण का खुले तौर पर विरोध किया थाकांग्रेस की सरकार ने 76 प्रतिशत आरक्षण संशोधन विधेयक पारित कर ओबीसी वर्ग को 27प्रतिशत एसटी वर्ग को 32प्रतिशत एससी वर्ग को 13प्रतिशत और ईडब्ल्यूएस वालों को 4 प्रतिशत आरक्षण का अधिकार दिया जिसे भाजपा ने षडयंत्र पूर्वक राज भवन में रुकवाया है।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि संगम लाल गुप्ता बताएं मोदी सरकार आरक्षण की सीमा 50प्रतिशत को हटाती क्यों नहीं है? मोदी सरकार जातिगत जनगणना करने से भाग क्यों रही है? छत्तीसगढ़ का 76 प्रतिशत आरक्षण संशोधन विधेयक को मोदी सरकार ने दबाव पूर्वक क्यों रुकवाया इससे किसको लाभ होगा? मोदी सरकार का चरित्र आरक्षण विरोधी है इसीलिए 30 लाख से अधिक रिक्त सरकारी पर्दों इसलिए भर्ती नहीं की जा रही है ताकि आरक्षित वर्ग को आरक्षण के लाभ से वंचित रखा जाए।सरकारी कंपनियों का निजीकरण इसलिए किया जा रहा है ताकि आरक्षित वर्ग को आरक्षण के तहत रोजगार न मिले।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि संगम लाल गुप्ता मोदी और भाजपा सरकार की आरक्षण विरोधी चरित्र को पर्दा करने के लिए प्रदेश में आकर झूठ बोल रहे हैं और ओबीसी वर्ग के साथ अन्याय कर रहे हैं संगम लाल गुप्ता में साहस है तो अपनी सरकार से कहे की राज भवन में लंबित 76 प्रतिशत आरक्षण बिल पर राज्यपाल तत्काल हस्ताक्षर करें और मोदी सरकार 50 प्रतिशतकी लिमिट को हटाए। कांग्रेस पार्टी जनसंख्या के आधार पर आरक्षण देने के पक्षधर है कांग्रेस और राहुल गांधी ने हमेशा 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा को हटाने की बात कही है जाति का जनगणना कराकर वंचित शोषित लोगों को समाज के मुख्य धारा में जोड़ने और सरकार की योजना में बराबरी देने की बात कही है भारतीय जनता पार्टी के पेट में दर्द हो रहा है कि कांग्रेस आरक्षण के पक्ष में है।