कांग्रेस आलाकमान ने मेरा नहीं बिलासपुर संभाग के कांग्रे जनों का बढ़ाया सम्मान : त्रिलोक श्रीवास

बिलासपुर.अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी  पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक बनने पर बिलासपुर जिले के कांग्रेस जनों ने  पुराने बस स्टैंड के पास  स्थित होटल में सम्मान समारोह आयोजित कर नवनियुक्त राष्ट्रीय समन्वयक त्रिलोक श्रीवास का अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष नवल किशोर शर्मा ने कहा कि त्रिलोक श्रीवास विगत 30 वर्षों से सार्वजनिक जीवन में लोगों के सुख-दुख में मदद करने. सहयोग करने में लगे हुए हैं, राष्ट्रीय पटल पर त्रिलोक श्रीवास का सम्मान उनका  ही नहीं उन सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों का सम्मान है, जो जन सेवा में लगे हुए हैं, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के महामंत्री मनोज श्रीवास  ने इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि त्रिलोक श्रीवास की नियुक्ति से बिलासपुर अविभाजित जिले का मान सम्मान बढ़ा है. इस अवसर पर त्रिलोक श्रीवास ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के आलाकमान ने राष्ट्रीय स्तर पर उनको जो दायित्व सौंपा है, उसको पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे, और हमेशा की भांति आलाकमान और प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के विश्वास पर खरा उतरेंगे, त्रिलोक श्रीवास ने यह भी कहा कि यह सम्मान उनका नहीं बिलासपुर  संभाग के एक-एक कांग्रेसियों का सम्मान है, युवाओं का सम्मान है, जमीनी कार्यकर्ताओं का सम्मान है, नए दायित्व बढ़ने से जिम्मेदारियां और बढ़ गई है, आप सब के आशीर्वाद से और सहयोग से सफलतापूर्वक इस दायित्व का निर्वहन किया जाएगा, कार्यक्रम का संचालन शहर कांग्रेस कमेटी के पंडित महेश मिश्रा द्वारा एवं आभार प्रदर्शन सर कांग्रेस के महामंत्री नवीन चंद्र दुबे द्वारा किया गया, इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस जनों द्वारा श्री त्रिलोक श्रीवास का शॉल श्रीफल कांग्रेसी   गमछे और स्मृति चिन्ह बुके से सम्मान किया गया, इस अवसर पर आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेश सिंह कांग्रेस के पदाधिकारी राहुल गौरव मंगल बाजपाई गणेश वर्मा राम लखन जयसवाल कृष्णा श्रीवास मोहन जायसवाल शोएब खान उमेश श्रीवास  ह्रदयश कश्यप सोनू साहू अमित कश्यप प्रदीप रजक दीपक कश्यप राकेश चौहान मनीष भट्ट नवदीप शर्मा पंडित जितेंद्र शर्मा जीतू, मनोज मुंडा आशीष  जायसवाल केशव गोरख राजेश केसरी, कासिम अली प्रदीप श्रीवास शुभम श्रीवास जैक्सन एंथोनी पवन सिंह अमित शर्मा चंद्र प्रकाश केसरवानी दादू  लश्कर कांता वर्मा मनोज साहू रामकिशोर श्रीवास राहुल सिंह ठाकुर मोहसिन खान, मुकेश बंजारे उत्तम बंजारा पार्थ कुमार आशीष यादव मोंटी, कौशल श्रीवास्तव चरण सिंह राज रवि बघेल मुकेश अग्रवाल राजेंद्र पोर्ते जनक   शत्रु मरकाम राजेश  पोते रोहन महानंद राजेश अग्रवाल राजेश बुधौलिया लक्ष्मी यादव राजेश यादव मनोज यादव वासु पानीकर  साहिल गोरख आशु सोनकर, हर्ष कश्यप  दीपक श्रीवास वाहिद अली जमील अंसारी आलोक त्रिपाठी शिवांश पाठक सौरभ सिंह ठाकुर राहुल  श्रीवास सुरेश यादव संजय केवट सहित सैकड़ों जन उपस्थित थे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!