November 21, 2024

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास स्वतंत्रता दिवस के दर्जनों कार्यक्रम में हुए सम्मिलित

बिलासपुर.  200 सालों की अंग्रेजी दासता से मुक्ति दिलवाकर ,हमारे हजारों लाखों स्वतंत्रता सेनानियों, क्रांतिकारी ने अपने प्राणों की आहुति देकर अपना सारा जीवन लगाकर यह आजादी हमें दिया है, प्राण देकर भी हम भारत मां का कर्ज नहीं उतार सकते, राष्ट्रीय पर्व हमारे उन महान वीरो, महापुरुषों हुतात्माओं को नमन और स्मरण करने का पर्व है, जिनके आहुति जिनके सर्वोच्च त्याग, बलिदान के बदौलत आज यह दिन देख रहे हैं, हजारों वीरगति प्राप्त गुमनामी में भी है, जो व्यक्ति कहीं पर भी जाती, वर्ण, पंथ, धर्म के नाम पर भेदभाव करता है, वह भारत माता का सच्चा सपूत नहीं हो सकता, कोई भी जाति धर्म से पहले हम हिंदुस्तानी है, भारतीय है, और इस पर हमें गर्व है, यह बातें जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास् ने78 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों स्थलों यथा शासकीय विद्यालय कोनी, महालक्ष्मी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट, ग्राम परसदा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पौसरi, धुरीपiरi, आदि दर्जनो स्थल पर अपने सहयोगीयो सहित उपस्थित होकर व्यक्त किया, इस अवसर पर श्री त्रिलोक श्रीवास के साथ मोहन जायसवाल पंडित जितेंद्र शर्मा जीतू, रवि बघेल जनपद सदस्य, पवन सिंह ठाकुर, जि.पं. प्रतिनिधि ,श्रीमती लक्ष्मी डेविड बनर्जी सरपंच ,प्रहलाद यादव संदीप शर्मा आशीष तिवारी ,सोंटी पटेल श्रीमती आरती पटेल, श्री इंद्रेश श्रीवास्, श्री राजकुमार सुनहले, श्री रामसनेही दिनकर श्री अनिल पटेल अमन गदेवाल, दुर्गेश पटेल श्री राम गोपाल साहू श्री राजकुमार सूर्यवंशी रज्जू बघेल अभिषेक धीवर, श्रीमती ज्योति मिंज ,श्री विपिन दुबे, श्री इंद्रेश श्रीवास श्री रामचरण गढ़वाल श्री शंकर पटेल अजय मरावी श्री मूलचंद पटेल, पार्थ कुमार चरण सिंह राज कौशल श्रीवास्तव आयुष सिंह राज जितेंद्र शर्मा गौरव दुबे राजेंद्र श्रीवास सहित संबंधित संस्थान के अधिकारी कर्मचारी विद्यालय के समस्त शिक्षक गढ़ क्षेत्रीय जन एवं हजारों छात्र छात्राएं उपस्थित थेll

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post महिला एवं बाल अपराध की रोकथाम के लिए सपना एनजीओ ने चलाया जागरुकता अभियान
Next post बिनोबानगर गायंत्री मंदिर चौक मे किया गया ध्वजारोहण
error: Content is protected !!