November 25, 2024

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने वार्ड क्रमांक 64 महामाया नगर वीरकोना को करवाया सैनिटाइज


बिलासपुर. जिले के कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास, मार्गदर्शक जिला योजना समिति/ सदस्य जिला पंचायत सदस्य बिलासपुर क्षेत्र क्रमांक एक, मार्गदर्शक पार्षद वार्ड क्रमांक 68 नगर निगम बिलासपुर, कोरोना काल में अपनी टीम के साथ आम जनों के सहयोग में लगातार लगे हुए हैं . इसी के तहत उन्होंने अपने साथियों के साथ वार्ड क्रमांक 64 महामाया नगर वीरकोना के हरसागरपारा, लम्हा पारा, ह्ट्रीपारा, नहरपारा को सैनिटाइज कराया.


विदित हो कि त्रिलोक श्रीवास एवं उनकी टीम के द्वारा विगत 1 महीने से लगातार नगर निगम के क्षेत्रों एवं बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में मास्क सैनिटाइजर वितरण सैनिटाइजर करवाना राशन बांटना दवाइयां बटवाना, डॉक्टरों का कैंप करवाना, मेडिकल शिविर लगवाना सहित मरीजों को एंबुलेंस उपलब्ध कराना, अंत्येष्टि कर्म करवाना, वाष्प यंत्र वितरण  आदि जनहित के कार्य किए जा रहे हैं. इसी के तहत वार्ड क्रमांक 64  में इस कार्य में शुभम श्रीवास, गोविंदा यादव, हरीश वर्मा, चेतराम वर्मा, दशरथ सूर्यवंशी आदि ने सहयोग किया. त्रिलोक श्रीवास के साथ लोक कल्याणकारी कार्यों में वेद शर्मा, कमलेश तिवारी, प्रशांत जायसवाल, सागर सिंह राजपूत, जनक पांडे, राजू, सुरेंद्र पांडे, व्यास नारायण पांडे, विजय पांडे, गोपी चंद श्रीवास, राजू पटेल, रवि पटेल, बल्ले ध्रुव, राजकुमार टांडे, राम, विजय गढवाल, दादू पटेल, अनुपम दुबे, संतोष पांडे , बसंत पांडे, फूलचंद सारथी, अशोक श्रीवास, वेदव्यास श्रीवास, अंबुज अग्निहोत्री, राहुल श्रीवास, आनंद श्रीवास, दीपक यादव, ओम त्रिपाठी, रामकृष्ण तिवारी, जावेद अली, वाहिद अली, जमील अंसारी, अनिल श्रीवास, इंद्रेश श्रीवास, शत्रुघ्न कहार, विनोद कहार, आशु सारथी, शिव सोनवानी, मनीष सोनवानी, संतोष सोनवानी, मुकेश नायक, हर्ष कश्यप, जय शर्मा, रितिक शुक्ला, मनोज दास, राहुल पांडे, मनोज गढ़वाल, मनोज पटेल, आशू यादव, प्रमोद यादव, सुरेश यादव, विनोद यादव, रामकुमार केवट, रामु पटेल, तिरिथ केवट, रिंकू गढ़वाल, कुमार श्रीवास, ईश्वर पोर्ते, अर्जुन गौड़, सम्राट यादव, लाला यादव, रवि यादव, अभी यादव, कपिल केवट, दीपक यादव, पार्थ पोर्ते, आनंद केवट, दीपक खरे, नितिन गढ़वाल, घासीराम बारामती, पुन्नी पटेल, रामचरण गढ़वाल, जय बघेल आदि माते विक्की सुनहले, कृष्ण कुमार, ध्रुव, सोमू गढ़वाल, प्रिंस सिंह, शशि खांडे, विशाल, बुलंद भोई आदि सैकड़ों जन सहयोग कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post चांपा शहर का आरोग्य मित्र बना देवदूत
Next post रेलवे ट्रैक पर पत्थर रखने के आरोप में दो नाबालिग धरे गए
error: Content is protected !!