कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने सहयोगियों सहित किया मोहन मरकाम से भेंट
बिलासपुर. प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष मोहन मरकाम के बिलासपुर प्रवास के दौरान रतनपुर में कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास, मार्गदर्शक जिला पंचायत सदस्य /जिला योजना समिति सदस्य बिलासपुर, मार्ग दर्शक पार्षद वार्ड क्रमांक 68 नगर निगम बिलासपुर ने अपने सहयोगियों के साथ भेंट किया स्वागत किया एवं बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के विषय में चर्चा किया,इस अवसर पर संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह विजय केसरवानी प्रमोद नायक अरुण सिंह चौहान जांजगीर जिला अध्यक्ष चावलेश्वर चंद्राकर रवि पांडे चुन्नीलाल साहू रवि भारद्वाज शिवा मिश्रा श्रीमती वाणी राव आदि वरिष्ठ जन उपस्थित थे एवं कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास के साथ कांग्रेस महामंत्री मनोज श्रीवास, पंडित महेश मिश्रा, पंडित सुनील शर्मा, राजेश गौड़, कौशल श्रीवास्तव, छोटे वर्मा, राहुल गोरख, चरण सिंह, राज चंद्रप्रकाश केसरवानी, राजा रावत, रवि रावत, रमेश शिकारी, वीरू यादव, दादू लाकर, पवन सिंह, राधेश्याम तंबोली, सूर्य प्रकाश कोसले, मुकेश कोसले, प्रेम दास मानिकपुरी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.