June 27, 2024

सचिन पायलट की आमसभा में कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास अपने हजारों समर्थको सहित हुए सम्मिलित

बिलासपुर.  लोकसभा से कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार श्री देवेंद्र यादव के पक्ष में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता, प्रभारी महासचिव श्री सचिन पायलट के आमसभा बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सेमरताल में आयोजित किया गया, इस आम सभा में बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता, श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी -उत्तरप्रदेश तथा गुजरात अपने डेढ़ हजार से ज्यादा सहयोगियों सहित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए, एवं आम सभा के पूर्व कोनी बिरकोना के हेलीपैड पर अपने दर्जनों समर्थकों के साथ प्रदेश प्रभारी महासचिव का स्वागत किया ,और आमसभा पश्चात प्रदेश प्रभारी से चुनाव के संबंध में चर्चा भी किया ,इस अवसर पर त्रिलोक श्रीवास के साथ उनके हजारों समर्थक उपस्थित थे, जिनमें प्रमुख रूप से महेश मिश्रा मोहन जायसवाल आयुष सिंह राज चरण सिंह राज अनिल साहू बड़कू साहू रोहन महानंद दीपक श्रीवास हर्ष कश्यप कृष्णा श्रीवास पवन सिंह ठाकुर रवि बघेल मुकेश खरे राजू भारद्वाज मोहित सतनामी दादू लश्कर राधेश्याम तंबोली चंद्रप्रकाश केसरवानी राम लखन जायसवाल रमेश गवाड़ा अनिल साहू कौशल साहू हरीश वर्मा मनोज यादव दिवारी लाल यादव मनीराम यादव प्रदेश कश्यप लक्ष्मी नारायण साहू प्रशांत काशी सुखदेव तिवारी दादू शिकारी राजेश यादव लक्ष्मी यादव शुभम यादव शुभम श्रीवास शैलेश कश्यप सूरज कश्यप डॉ प्रेमलाल सारथी लक्ष्मी सूर्यवंशी डॉक्टर सीताराम श्रीवास सूरज कश्यप मणि वर्मा जीवन बंजारे गौरी शंकर साहू संजय श्रीवास्तव, लहरे, लोकेश दिवाकर राजेंद्र सूर्यवंशी राघवेंद्र नरेश कामता जयप्रकाश भागवत निर्मलकर प्रमोद साहू मनोज साहू जागेंद्र भारद्वाज अनिल कश्यप गोविंद यादव राहुल श्रीवास फूलचंद सारथी आंसू केवट अंबुज अग्निहोत्री, सुनील कर पर शिव कर पर प्रमिला प्रधान अमर सिंह सारोठी जगत राम सोनी सोनू कश्यप प्रणव साहू मकसूदन साहू कामता वर्मा पार्थ भरण करिया रे राजा रामधुरी राम प्रसाद चंद्राकर बंडरू साहू अमरिका मनोज कस्तूरिया धनंजय भारती सहित त्रिलोक श्रीवास समर्थक डेढ़ हजार से ज्यादा लोग उपस्थित थेll

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मोदी जी सभी क्षेत्रो में निजीकरण कर रहे है, बड़े-बड़े खदाने अडानी को दे दी गयी-प्रियंका गांधी
Next post गरमी को देखते हुए केन्द्रों पर छाया-पानी का पर्याप्त इंतजाम
error: Content is protected !!