कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास् ने समर्थको सहित जमकर खेली होली

बिलासपुर. जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात, मार्गदर्शक- जिला पंचायत सदस्य बिलासपुर/ पार्षद- वार्ड क्रमांक 68, ने पावन पर्व होली के अवसर पर अपने हजारों समर्थकों ,चाहने वालों के साथ जमकर होली खेली, इस दौरान होली को सुबह 9:00 बजे से लेकर दिनभर कोनी बिलासपुर और बेलतरा विधानसभा के हजारों लोग उनके निवास स्थल बधाई देने पहुंचे, लोग बाजे गाजे, फाग मंडली, लेकर अपने चहेते नेता को बधाई दे रहे थे, त्रिलोक चंद्र श्रीवास के निवास स्थल पर प्रतिवर्ष होली मिलन का कार्यक्रम रहता है, आने वाले सभी आगंतुकों का ठंडाई, मिठाई ,जलपान से स्वागत किया जा रहा था, त्रिलोक चंद्र श्रीवास के निवास स्थान कोनी बेलतरा में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी होली के अवसर पर जमकर धूम रही, लोग डीजे, ताशi बiजi के साथ लोग नगाड़े और फाग कi भी आनंद लेते रहे, बधाई देने वालों में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं की संख्या अच्छी खासी थी ,सभी वर्ग ,सामाजिक संगठन एवं सभी राजनीतिक दलों के लोग अपने प्रिय नेता को बधाई देने पहुंचे थेl

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!