प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर बिलासपुर के कांग्रेस नेताओं ने खैरागढ़ में मोर्चा संभाला

बिलासपुर. प्रदेश कांग्रेस द्वारा खैरागढ़ उपचुनाव के लिए बिलासपुर के नेताओं की ड्यूटी लगाई है, सभी नेताओं ने वहां पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है, चुनाव संचालन समिति सदस्य अटल श्रीवास्तव, संसदीय सचिव व तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि सिंह, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, बिल्हा छाया विधायक राजेन्द्र शुक्ला, पूर्व विधायक दिलीप लहरिया, बेलतरा प्रत्याशी राजेन्द्र साहू, सीपत ब्लाक अध्यक्ष राजेन्द्र धीवर, जिला पंचायत सदस्य राजेश्वर भार्गव, शहर महिला अध्यक्ष सीमा पाण्डेय, जिला महिला अध्यक्ष सीमा घृतेश, विष्णु यादव, किसान कांग्रेस अध्यक्ष संदीप शुक्ला, किसान कांग्रेस के सुनील शुक्ला पेण्ड्रा जनपद उपाध्यक्ष पंकज तिवारी, महामंत्री समीर अहमद, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष तैयब हुसैन, प्रवक्ता मणी वैष्णव,  आदि ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। चुनावी प्रबंधन, सामग्री वितरण और सेक्टर-जोन प्रभारी नेता काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम खैरागढ़ पहुंचकर कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया, और सभी लोगों से कहा कि सभी उपचुनाव महत्वपूर्ण होते है और बहुत गंभीरता से चुनाव लड़ना है, सरकार की योजनाओं को मतदाताओं तक पहंुचाना है और खैरागढ़ जिला बनाने की घोषणा से मतदाताओं में उत्साह आ चुका है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!