कांग्रेस ने राजस्थान को भ्रष्टाचार, दंगों में अग्रणी बनाया : मोदी

जयपुर,.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि जहां-जहां कांग्रेस आती है वहां आतंकवादी, अपराधी और दंगाई बेलगाम हो जाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने राजस्थान को भ्रष्टाचार, दंगों और अपराधों में अग्रणी बना दिया है। मोदी ने भरतपुर में ‘विजय संकल्प सभा’ को संबोधित करते हुए कहा, ‘कांग्रेस के लिए तुष्टीकरण ही सबकुछ है। कांग्रेस तुष्टीकरण के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। चाहे इसमें आपका जीवन तक दांव में क्यों ना लगाना पड़े। एक तरफ तो भारत दुनिया में अग्रणी बन रहा है, दूसरी तरफ राजस्थान में बीते पांच वर्ष में क्या हुआ? पांच साल में जो बर्बादी हुई उसके लिए जिम्मेदार कौन है?’ मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन में दलितों के खिलाफ अत्याचार के नये रिकाॅर्ड बन रहे हैं, कांग्रेस स्वभाव से ही दलित विरोधी है।

गहलोत पर कटाक्ष- 3 दिसंबर को छू मंतर : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर कटाक्ष करते हुए मोदी ने कहा, ‘कुछ लोग यहां खुद को जादूगर कहते हैं। अब उन्हें आज राजस्थान की जनता कह रही है, तीन दिसंबर कांग्रेस छू मंतर।’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!