September 14, 2024

आवश्यक विकास कार्यों के स्वीकृति हेतु जिला पंचायत सीईओ से मिले कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव एवम दिलीप लहरिया

बिलासपुर. कोटा एवम मस्तूरी विकासखंड के अनेक ग्राम में मुक्तिधाम ,पंचायत भवन,आंगनबाड़ी भवन ,राशन दुकान भवन नही है। मुक्तिधाम, पंचायत भवन ,आंगनबाड़ी भवन सहित आवश्यक भवनों का निर्माण नही होने से क्षेत्र के लोगो को हो रही परेशानियों को देखते हुए कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव और दिलीप लहरिया ने जिला पंचायत बिलासपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर पी चौहान से मुलाकात कर प्रस्तावित मुक्तिधाम सहित आवश्यक भवनों के निर्माण को पूर्ण करने कहा जिला खनिज न्यास से पूर्वर्तित कार्यकाल में अनुशंसित कार्यों की राशि जारी किया जाए कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने जिला पंचायत सीईओ को डीएमएफ मद से पूर्व विधायक द्वारा अनुशंसित विकास कार्यों को स्वीकृति प्रदान करने एवम राशि जारी करने हेतु कहा गया। अटल श्रीवास्तव ने कहा विकास कार्यों की अनुशंसा पूर्व विधायक ने किया हो या वर्तमान ने लाभ तो क्षेत्र वाशियो को होगा,विकास कार्यों का निर्माण तो ग्रामों में होगा। क्षेत्र के विकास और ग्राम वासियों हेतु आवश्यक अनुशंसित विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान कर शीघ्र ही राशि जारी किया जाए। सीईओ से मुलाकात में श्री दिलीप लहरिया विधायक मस्तूरी,श्री अरूण सिंह चौहान अध्यक्ष जिला पंचायत बिलासपुर,अभय नारायण राय प्रवक्ता प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post शुभ घड़ी आई, साय कैबिनेट ने अयोध्या धाम में किए श्रीरामलला के दर्शन
Next post खरीफ फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई
error: Content is protected !!