कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खडग़े को परिवार सहित जान से मारने की धमकी, सिविल लाइन में अपराध दर्ज कराने पहुंचे कांग्रेसी
कर्नाटक के भाजपा उम्मीदवार ने सोशल मीडिया में धमकी भरा आडियो अपलोड करने का मामला
बिलासपुर. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ,छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ चन्दन यादव द्वारा आज सिविल लाइन थाने पहुंचकर कर्नाटक के चित्तापुर से भाजपा उम्मीदवार मणिकांत राठौड़ पर 120 बी,294 ,506 व अन्य धाराओं के तहत एफआईआर की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा गया ,
प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि कर्नाटक में भाजपा बुरी तरह हार रही है ,इससे बौखलाहट और हताशा में भाजपा अपना आपा खो रही है,और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और उनके परिवार की हत्या की साजिश कर रही है ,चित्तापूर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार मणिकांत राठौड़ जो एक हिस्ट्री शीटर है ,के सोशल मीडिया में अपलोड ऑडियो ( जो कन्नड़ भाषा में है ) में राष्ट्रीय अध्यक्ष और उनके परिवार को जान से मारने की साजिश की जा रही है , मोहन मरकाम ने कहा कि भाजपा इतने निम्न स्तर पर राजनीति कर रही है कि अपने विरोधियों की हत्या पर तुली हुई है ,जो भाजपा के नेता छोटी छोटी बातों पर हायतौबा करते है ,पर आज चुप क्यों है ? क्योकि इस प्लान की जानकारी है ,और मौन स्वीकृति दे रहे है ।
अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा भाजपा अपराधियो को संरक्षण देने वाली पार्टी है ,जो मुहँ में राम और दिल मे अपराधियो को पनाह देती है ,भाजपा का अतीत और वर्तमान अपराधियो के इर्दगिर्द घूमती है उन्हें संरक्षित करती है जिनकी लंबी फेहरिश्त है पुलवामा में 40 सैनिको की हत्या, डीएसपी देवेंद्र सिंह को संरक्षण ,बृज भूषण सिंह,मणिकांत राठौड,बजरंगी पहलवान, ध्रुव सक्सेना, कुलदीप सेंगर, चिन्मयानन्द,रामरहीम ,रामगोपाल,बलराम ,अजय मिश्रा टेनी जैसे दुर्दांत अपराधी जो मर्डर, लूट, डकैती, अपहरण, टेरर फंडिंग, रेप,नशा कारोबार आतंकियों को घुसपैठ कराने ,अपने ही सैनिको की हत्या जैसे अलग अलग जघन्य अपराध में लिप्त है ,कुछ के ऊपर डॉन दाऊद इब्राहिम के शूटर को पनाह देने पर टाडा जैसे गम्भीर अपराध में जेल की सजा काट चुके है ,फिर भी भाजपा ऐसे रामराज्य स्थापित करने में जोर लगा रही है ,
अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि मणिकांत राठौड ,जो भाजपा का उम्मीदवार है एक खतरनाक ,दुर्दांत अपराधी है ,जिसके ऊपर 40 से अधिक संगीन अपराध दर्ज है जिसमे हत्या, ड्रग्स ,नशीली पदार्थो की सप्लाई,धमकी, अवैध वसूली,अवैध हथियार रखने,जैसे अपराध दर्ज है पिछले सितम्बर में पुलिस ने एक वर्ष के लिए निर्वासित कर दिया था फिर भी भाजपा ऐसे अपराधी को अपना आदर्श मानकर टिकट देती है और जन सेवा करवाना चाहती है ,अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा 1991 में तमिलनाडु में कांग्रेस ने अपने नेता राजीव गांधी जी की हत्या का वह मंजर देखा है जिसमे राजीव जी शहीद हो गए थे ,भाजपा उसकी पुनरावृत्ति के लिए तुली हुई है, माननीय खरगे एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते है जो अपनी योग्यता और काबलियत पर 9 बार विधायक, 3 बार सांसद और राष्ट्रीय अध्यक्ष है , भाजपा को गरीब परिवार का आगे बढऩा अच्छा नही लग रहा है क्योंकि भाजपा पुंजिपति विचारधारा की पार्टी है , भाजपा को प्रजातन्त्र पर विश्वास नही है वह अन्य माध्यमों से सत्ता पाना चाहती है,पर भाजपा अपने इस मनसूबे में कामयाब नही होगी और कांग्रेस कभी उसके आपराधिक सोच में कामयाब होने नही देगी ,कांग्रेस ऐसे तत्वों से जमकर मुकाबला करेगी ।
ज्ञापन देने के लिए प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम , प्रदेश प्रभारी डॉ चन्दन यादव , अरुण सिसोदिया , शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,?िला अध्यक्ष विजय केशरवानी, संसदीय सचिव,श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान,आवास संघ अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, अरपा उपाध्यक्ष अभय नारायण राय, मंडी अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला, सभापति शेख नजीरुद्दीन,आशीष सिंह,नरेंद्र बोलर,महेश दुबे, राजेश पांडेय, प्रेमचन्द जायसी ,ऋषि पांडेय, देवेंद्र सिंह,राजेन्द्र साहू,राजेश शुक्ला, ब्लाक अध्यक्ष जावेद मेमन, विनोद साहू, मोती ठारवानी,गीतांजलि कौशिक, लक्ष्मी साहू, महिला अध्यक्ष पिंकी बतरा ,शिल्पी तिवारी, मंजू त्रिपाठी, पुष्पा दुबे, मार्गेट बेंजामिन,जगदीश कौशिक,सुभाष ठाकुर,राजेन्द्र वर्मा, दिनेश सूर्यवंशी,शेख निजामुद्दीन,बद्री यादव,विक्की आहूजा,तजम्मुल हक,कमलेश दुबे,सेवेंद्र मिश्रा,शिवकांत केसर्ज,सतीश गोयल,काजू महराज,सन्तोष गुप्ता सन्तोष अग्रवाल,कमल गुप्ता,प्रतीक तिवारी,अनिल शुक्ला, आदि उपस्थित थे ।