वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैय्यर के निधन पर कांग्रेस की श्रद्धांजलि

रायपुर. वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैय्यर के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित किया है। उन्होंने कहा कि ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दे तथा इस दुख की घड़ी में परिवारजनों को सहनशक्ति एवं पूण्य आत्मा को शांति प्रदान करें। श्री नैय्यर प्रदेश की बौद्धिक संपदा थे, उनके निधन से हुई क्षति अपूरणीय है।

वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैय्यर के निधन पर प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष, प्रभारी महामंत्री संगठन अमरजीत चावला, वरिष्ठ नेता राजेंद्र तिवारी, गिरीश देवांगन, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, चंद्रशेखर शुक्ला, संचार विभाग सदस्य आर.पी. सिंह, सुरेंद्र शर्मा, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, घनश्याम राजू तिवारी, विकास तिवारी, अजय साहू, सुरेंद्र वर्मा, वंदना राजपूत, नितिन भंसाली, प्रकाशमणी वैष्णव ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

रमेश नैय्यर के निधन पर शैलेश ने दिया श्रद्धांजलि :  वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैय्यर के निधन पर पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने गहरी शोक प्रकट करते हुये उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजली अर्पित किया है। उन्होंने कहा कि श्री नैय्यर के निधन से छत्तीसगढ़ के पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षति हुई है। ईश्वर उनको अपने चरणों में स्थान दें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!