March 28, 2025
सीबीआई की कार्यवाही के विरोध में कांग्रेस का प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन

- सभी जिलों में मोदी और केंद्र सरकार का पुतला फूंका गया
रायपुर। भाजपा की केंद्र सरकार के इशारे पर राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राष्ट्रीय सचिव एवं विधायक देवेन्द्र यादव सहित अन्य कांग्रेस नेताओं के निवास एवं कार्यालय में की गई द्वेषपूर्ण कार्यवाही के विरोध में कांग्रेस ने प्रदेश के सभी जिलों में केंद्र और राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। सीबीआई भारतीय जनता पार्टी के एजेंट की भांति काम कर रही है। भाजपा राज्य में विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है। सीबीआई के अधिकारी भी अपने शासकीय कर्मचारी होने की मर्यादा को भूलकर भाजपा कार्यकर्ता की भांति काम कर रही है। कांग्रेस इसका विरोध करती है।
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भाजपा की राजनीति अब जांच एजेंसियों के सहारे चल रही है। सीबीआई की टीम पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल, राष्ट्रीय सचिव एवं विधायक देवेन्द्र यादव सहित अन्य कांग्रेस नेताओंं के निवास एवं कार्यालय में की गई द्वेषपूर्ण कार्यवाही करना जांच नहीं है राजनीतिक प्रतिशोध है, जो साफ दिख रहा है। अगर भाजपा यह सोच रही है कि कांग्रेस को डराया या रोका जा सकता है, तो यह उसकी सबसे बड़ी भूल है। कांग्रेस न झुकी है, न झुकेगी अब हर षड्यंत्र का जवाब और भी दमदार होगा।
आज रायपुर, बिलासपुर, बस्तर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, महासमुंद, धमतरी, दुर्ग शहर, दुर्ग ग्रामीण, भिलाई, बेमेतरा, राजनांदगांव शहर, राजनांदगांव ग्रामीण, कवर्धा, जगदलपुर शहर, सुकमा, नारायणपुर, कोण्डगांव, बीजापुर, कांकेर, दंतेवाड़ा, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मुंगेली, कोरबा शहर, कोरबा ग्रामीण, जांजगीर चांपा, रायगढ़ शहर, रायगढ़ ग्रामीण, जशपुर, सरगुजा, बलरामपुर, कोरिया में केंद्र और राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार का पुतला फूंका गया।