April 6, 2023
हवाई सुविधा जनसंघर्ष के बंद को कांग्रेस ने दिया समर्थन
बिलासपुर . हवाई सुविधा के सवाल पर जन संघर्ष समिति 7 अप्रैल शुक्रवार को बिलासपुर बंद का आह्वान की है, जिसका ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ ग्रामीण ) पूर्ण समर्थन करती है ,
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ,ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि बिलासपुर से हवाई सेवा समय की मांग है ,आज बिलासपुर बी श्रेणी का शहर है ,जहां उच्च न्यायालय, एनटीपीसी, एसईसीएल जैसे केंद्रीय संस्थान है, नेक उद्योग धंधे संचालित है,व्यापार के क्षेत्र में बिलासपुर रायपुर के बाद सबसे बड़ा व्यवसायिक हब है , बिलासपुर एवं उसके आसपास के बच्चे हायर एजुकेशन के लिए साउथ इंडिया, नार्थ इंडिया जाते है ,उपचार के लिए भी दूर दूर जाना पड़ता है,जैसे अनेक समसामयिक परिस्थितियां निर्मित हो जाती है ,जिसमे कम समय पर दूर पहुंचना होता है जो केवल हवाई सेवा से ही सम्भव है ,इसलिए बिलासपुर में हवाई सेवा जरूरी है , हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति की मांग बिलासपुर के हित में सही है ,जिसका कांग्रेस कमेटी पूर्ण समर्थन करती है और कांग्रेसजनों से अपील करती है कि बन्द के समर्थन में अपना भौतिक उपस्थिति सुनिश्चित कर बन्द को सफल बनायें।