किसान न्याय योजना, गोधन योजना तथा गौठान समिति को भुगतान पर कांग्रेस ने स्वागत किया

रायपुर. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता एम ए इकबाल ने कहा है कि छ.ग.प्रदेश के जागरूक एवं संवदेनशील मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने जिस प्रकार 29 दिनों में प्रदेश में महामारी को नियंत्रण करने में सफलता प्राप्त की है जो सराहनीय है तथा हर जिला, तहसील, गांव में सत्त नजर रखकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों का मनोबल ऊंचा करके उनसे काम लेने की बात में श्री बघेल विश्वास रखते हैं। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत खरीफ सीजन 2020-21 की पहली किश्त का 1500 करोड़ रूपये की इनपुट सब्सिडी, गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालकों को 7.17 करोड़ रूपये तथा गोठान समितियां महिला स्व. सहायता समूह को 3.6 करोड़ रूपया की राशि ग्रामीणों के बीच लगभग 25.23 करोड़ रूपये राशि वितरीत की गई है। यह राशि ग्रामीण जीवन में अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस प्रकार के सहायता एवं सहयोग के कार्य जनहित में निरंतर करते रहते हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!