June 13, 2023
सत्ता के लिए किसी से भी समझौता कर लेगी कांग्रेस
धर्मशाला. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि देश में कुर्सी और सत्ता की चाह में विपक्षी दल विचारशून्य हो रहे हैं। ये दल किसी भी तरह के समझौते के लिए तैयार बैठे हैं, जबकि भाजपा सिद्धांतों पर चलती है। नड्डा सोमवार को कांगड़ा जिले के नूरपुर और पालमपुर में पार्टी कार्यालयों का उद्घाटन करने के बाद जसूर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। कांग्रेस को ‘मां, बेटा और बेटी’ की पार्टी बताते हुए नड्डा ने कहा कि उसकी कोई विचारधारा नहीं है और वह सत्ता हथियाने के लिए विपरीत विचारधारा वाले दलों के साथ समझौता करती है। नड्डा ने कहा कि चाहे पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का कार्यकाल हो या पीएम नरेंद्र मोदी का, भाजपा ने हमेशा देशहित को सर्वोपरि रखते हुए विकास की नयी गाथा लिखी है।