November 23, 2024

महंगाई के खिलाफ पेट्रोल पंपों के समक्ष कांग्रेस करेगी एक दिवसीय धरना

File Photo

संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर पेट्रोलियम पदार्थों में अप्रत्याशित मूल्य वृद्धि के खिलाफ छत्तीसगढ़ के समस्त जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी पेट्रोल पंपों के समक्ष एक दिवसीय धरना करेंगे। यह विरोध प्रतीकात्मक विरोध होगा, विरोध प्रदर्शन के दौरान सभी स्थानीय विधायक, विधायक प्रत्याशी, सांसद, सांसद प्रत्याशी, पूर्व विधायक, प्रदेश के पदाधिकारी, जिले के पदाधिकारी और समस्त अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारी शामिल होंगे। प्रदर्शन कोरोना गाइडलाइन के अनुसार करने का निर्देश प्रदेश कांग्रेस से दिया गया है। जिला अध्यक्ष, ग्रामीण, शहर पेट्रोल पंप के अनुसार पदाधिकारियों को निर्देशित करेंगे। 21 पेट्रोल पंप पर कौन पदाधिकारी धरना प्रदर्शन करेगा। उक्त जानकारी प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अभय नारायण ने देते हुए बताया 11 जून शुक्रवार को सुबह 10रू00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक धरना प्रदर्शन आयोजित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जीएसटी जमा न होने की वजह बता राज्य के तीन मेडिकल कॉलेजों की अर्जी रद्द करना केंद्र का छत्तीसगढ़ विरोधी रवैय्या : कांग्रेस
Next post नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के बयान पर कांग्रेस ने कहा सांसद निधि की वापसी के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मांग करें
error: Content is protected !!