शेयर में पैसा डूबने के विरोध में कांग्रेस का LIC कार्यालय के सामने आज होगा धरना प्रदर्शन
बिलासपुर. ज़िला कांग्रेस कमेटी ने 06 फरवरी को एलआईसी कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस भवन में विस्तृत चर्चा हुई ,धरना प्रदर्शन में बिल्हा,तखतपुर,सकरी, तिफरा, मस्तूरी, बेलतरा, रतनपुर,बेलगहना, कोटा,से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे ,बैठक में प्रदेश पदाधिकारी ,निर्वाचित जनप्रतिनिधि संसदीय सचिव विधायक,महापौर,निगम ,आयोग,बोर्ड, बैंक के अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष व सदस्य,ज़िला पंचायत अध्यक्ष,ज़िला पंचायत सदस्य,जनपद सदस्य, नगर पंचायत,नगर पालिका,नगर निगम,के निर्वाचित जन प्रतिनिधि,पार्षद ,एमआईसी सदस्य व एल्डरमैन, संगठन के पदाधिकारी, ज़िला कांग्रेस कमेटी,शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, ब्लाक कांग्रेस ,महिला कांग्रेस ,सेवादल, युवा कांग्रेस ,एनएसयूआई सहित सभी अनुषांगिक संगठन, मोर्चा ,विभाग ,आईटी सेल-सोशल मीडिया, ज़ोन अध्यक्षो के बीच कार्य विभाजन को लेकर चर्चा की गई और सभी से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील भी की गई,
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर 06 फरवरी को जिला कांग्रेस कमेटी ( शहर / ग्रामीण ) द्वारा संयुक्त रूप से छत्तीसगढ़ के सप्रभारी सचिव डॉ चन्दन यादव जी के नेतृत्व में दोपहर 12.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक एलआईसी कार्यालय के सामने केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ,ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा केंद्र सरकार के अडानी के प्रति वफादारी और गरीब जनता की मेहनत की कमाई की राशि को, जो एलआईसी ,स्टेट बैंक व अन्य संस्थाओं में जमा थी ,अडानी की कम्पनियो में केंद्र सरकार द्वारा जमा कराया गया ,आज अडानी की वास्तविकता को अमेरिकी रिसर्च कम्पनी हिडेन बर्ग ने उजाकर किया है ,जिससे लाखो करोड़ो रूपये डूब गए ,इसके विरोध में कांग्रेस कमेटी धरना प्रदर्शन करने जा रही है , अध्यक्ष द्वय ने कहा कि माननीय राहुल गांधी जी ने हमेशा केंद्र की मोदी सरकार की कार्यशील पर प्रश्नचिन्ह लगाया ,किन्तु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उसके मंत्री मण्डल सहयोगियों के गैर जिम्मेदाराना व्यवहार ने आज देश की जनता को उनके पैसे खोने में अहम भूमिका अदा की है ,प्रारम्भिक रिपोर्ट में शेयर बाजार एक सप्ताह में 5 लाख करोड़ से अधिक पैसा डूब गया ,इसके लिए अडानी और नरेंद्र मोदी जिम्मेदार है ,शेयर बाजार के नियंत्रण के लिए सेबी नियामक की भूमिका में है ,जिसका काम शेयर बाजार में किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो किन्तु सेबी ने किसके दबाव में अडानी की कम्पनियो पर कोई कार्यवाही नही की जांच का विषय है ,आज देश की आर्थिक साख विश्वव बाजार में गिरा है ,लोग पैसा लगाने में डर रहे है ।
महापौर रामशरण यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस धोटाले की जांच जॉइंट संसदीय समिति से कराने और संसद में इस पर चर्चा की मांग कर रही है । इसलिए पूरे देश मे कांग्रेस पार्टी बड़ा आंदोलन कर रही है ,क्योकि यह घोटाला इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला साबित हो रहा है जिसमे सीधा सीधा केंद्र सरकार की भूमिका दिखती है। बैठक में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी, महापौर रामशरण यादव,प्रवक्ता ऋषि पांडेय,अनिल पांडेय,दिनेश सूर्य वंशी, पुनाराम कश्यप, राजेन्द्र वर्मा, रामचन्द्र क्षत्री,उमेश कश्यप,राजकुमार बनजारे आदि उपस्थित थे ।