April 25, 2022
जिग्नेश मेवाणी की रिहाई की मांग को लेकर कांग्रेस सभी जिलों में सौंपेगी राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
रायपुर. कांग्रेस पार्टी के सहयोगी और गुजरात से विधायक जिग्नेश मेवाणी की जमानत याचिका खारिज कर उन्हें 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेजे जाने के खिलाफ प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों में कांग्रेस पार्टी संगठन द्वारा राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन सौपने का निर्णय लिया गया है। गुजरात के दलित नेता को ट्वीट के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल में बंद किया गया वह देश के लोकतंत्र के लिये घातक है कांग्रेस इस अलोकतांत्रिक कृत्य की निन्दा करती है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस द्वारा दलित नेता जिग्नेश मेवाणी को तत्काल रिहा किये जाने की मांग करते हुये सभी जिलों में जिलाधीश के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा जायेगा।