असम विधानसभा चुनाव भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ एवं बिलासपुर के कांग्रेसी कार्यकर्ता कड़ी मेहनत कर रहे हैं : अटल श्रीवास्तव


बिलासपुर. असम विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से मुख्य आब्जर्वर बनाये गये छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पिछले 4 दिनों से लगातार रोड शो, आमसभा और कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सभाओं में लोग सुनने आ रहे हैं, छत्तीसगढ़ में चल रही योजनाओं को लेकर जब भूपेश बघेल बात करते हैं, तो असम की जनता ध्यान से सुनती है। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि आज गुवाहाटी पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जागीरोड विधानसभा में सभा को संबोधित किया और जीतबो असाम का नारा देते हुए कहा कि असम में सरकार बनने के बाद कांग्रेस की घोषणा पत्र में किये गये वायदे छत्तीसगढ़ में 10 दिन में पूरे कर दिये जायेंगे। अटल श्रीवास्तव ने बताया कि जागीरोड विधानसभा में 2 मार्च से बिलासपुर से आई टीम तैय्यब हुसैन, निर्मल मानिकपुरी के नेतृत्व में लगातार बूथ एवं सेक्टर स्तर पर काम रही है। टीम में मोईन खान, तजम्मुल हक, हर्ष परिहार, फारूख सहित 10 साथी हैं। अटल श्रीवास्तव स्वयं पिछले 2 माह से असम चुनाव में संगठन का कार्य देख रहे हैं। असम का पहला चरण का चुनाव 27 मार्च को होगा, जो कार्यकर्ता 27 मार्च प्रथम चरण के चुनाव में थे। उनको दूसरी और तीसरे चरणों वाले चुनाव क्षेत्र में शिफ्ट कर दिया जा रहा है। अटल श्रीवास्तव ने बताया कि भूपेश बघेल बिलासपुर से गये तैय्यब हुसैन की पूरी टीम से चर्चा की और हौसला बढ़ाते हुए बधाई दिया। टीम के सभी सदस्यों ने भूपेश बघेल से मिलकर पिछले 22 दिनों से किये गये कार्यों की जानकारी सौंपी। उक्ताशय की जानकारी प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने दी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!