आकाशीय बिजली से घायल हुए स्कूली बच्चे का हालचाल जानने पहुंचे कांग्रेसी
बिलासपुर. ज़िला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, महापौर रामशरण यादव, ज़िला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान,सभापति शेख नजीरुद्दीन , प्रदेश सचिव महेश दुबे और अनिल गुलहरे ने आज 05 अक्टूबर को मचखण्डा सीपत में कल आकाशीय बिजली से स्कूल के बच्चे घायल हो गए थे। जिन्हें देखने सिम्स पहुंचे,और डॉ पुनीत भारद्वाज के साथ पीड़ित बच्चों से मिले और उनकी स्वास्थ्यगत जानकारी ली साथ ही डॉक्टर को कहा कि इन बच्चों के इलाज में किसी भी प्रकार की कमी न हो। दवा -दवाई की कमी न हो , आर्थिक मदद की जरूरत है तो हमे बताया जाए। उसकी व्यवस्था हम करेंगे।
डॉ पुनीत भारद्वाज ने विस्तार से बच्चों के इलाज की जानकारी दी । इन लोगो ने वर्तमान में सिम्स की व्यवस्था के बारे में जाना, व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही, प्रमोद नायक ने कहा कि सिम्स में लोग बड़ी आशा और विश्वास के साथ आते है ,जो दूर दराज गांव से होते है, जिनके पास आर्थिक मजबूरी भी होती है , ऐसी स्थिति में उनका इलाज सही हो ,यदि व्यवस्था को लेकर कोई परेशानी हो तो उसे भी बताए समय रहते सब ठीक किया जाएगा ।