कांग्रेसियों ने मनाया सोनिया गांधी का जन्मदिन
बिलासपुर. ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) ने आज कांग्रेस भवन में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और यूपीए के चेयर पर्सन सोनिया गांधी का जन्मदिन के अवसर पर केक काटा गया और उनके स्वस्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना के साथ ही बधाई -शुभकामनाएं ज्ञापित की गई।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि सोनिया गांधी त्याग की प्रतिमूर्ति है ,जिन्होंने देश के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया , अपने पति राजीव गांधी और सास श्रीमती इंदिरा गांधी को खोया ,पर धैर्यता नही खोई ,शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि श्रीमती गांधी को देश की प्रधानमंत्री बनने का दो अवसर प्राप्त हुआ फिर भी उन्होंने पद की लोलुपता से बाहर जाकर मनमोहन सिंह जी को प्रधान मंत्री बनाया ,
पांडेय ने कहा कि तब की विपक्षी पार्टी ने भारतीय संस्कृति को तार तार करते हुए सोनिया के संदर्भ में बहुत ओछी और स्तरहीन टिप्पणी की जो एक स्वस्थ और सुसंस्कारी समाज मे स्वीकार्य नही है ऐसे अप्रिय शब्दो को भी सोनिया जी सुनी और बर्दाश्त की ,किंतु सोनिया जी ने देश के प्रति अपनी प्रतिबद्धता से डिगी नही और लगातार देश के लिए संघर्ष कर रही है ,सोनिया जी ने देश के आम जनता ,सर्वहारा के लिए राइट टू इनफार्मेशन, राइट टू फ़ूड, भूमि का चार गुना मुआवजा, मनरेगा ,जैसे कई अधिकार दिए ,
कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, ज़फ़र अली,हरीश तिवारी, माधव ओत्तालवार, त्रिभुवन कश्यप,ऋषि पांडेय,विनोद साहू,ब्रजेश साहू, शिल्पी तिवारी,अफरोज बेगम,सुदेश नन्दिनी ठाकुर,प्रिया शर्मा ,जगदीश कौशिक,वीरेंद्र सारथी,करम गोरख,गौरव ऐरी, दिनेश सूर्यवंशी, मनोज सिंह,राजेश ताम्रकार,चंदन सिंह,संतोष अग्रवाल,राम दुलारे रजक,मनोज शर्मा,राज कुमार बंजारे,सुभाष श्रॉफ, शाहिद कुरैशी आदि उपस्थित थे ।