कांग्रेसियों ने पूर्वमंत्री स्व. बीआर यादव की दी श्रद्धांजलि
बिलासपुर. पूर्व मंत्री स्व बी आर यादव की पुण्यतिथि मनाई गई और उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई । इसके पूर्व कांग्रेस भवन में भी यादव जी को भावभिनि श्रद्धांजलि दी गई। सम्बोधित करते हुए शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि स्व बी आर यादव ने बिलासपुर शहर को भौगोलिक और सांस्कृतिक रूप से विस्तार दिया , शहर को कस्बाई संस्कृति से ऊपर उठा कर महानगर बनाया ,शहर के विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिए गए, एसईसीएल मुख्यालय, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, अरपा नदी पर रपटा-पूल निर्माण किया ,नगर निगम की स्थापना कर विकास को गति प्रदान की ,वही रावत नाचा को अंतरर्राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाया जो आज छत्तीसगढ़ की लोक नृत्य का प्रतिनिधित्व करता है ,
जफर अली, हरीश तिवारी, एसएल रात्रे कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि बी आर यादव का प्रारंभिक जीवन संघर्ष पूर्ण रहा ,शिक्षक के रूप में कार्य प्रारंभ किये और पत्रकार ,पार्षद होते हुए चार बार बिलासपुर का प्रतिनिधित्व किया ,लगभग 18 वर्षो तक मध्यप्रदेश में मंत्री रहे ,यादव जी एक नेक दिल इंसान थे ,जो सहजता और सरलता से अपने कार्यकर्ताओं से मिलते थे,बिलासपुर में रेलवे जोन की स्थापना में बड़ी भूमिका थी, बीआर यादव जी के पुत्र कृष्ण कुमार यादव ने आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, हरीश तिवारी, एसएल रात्रे, कृष्ण कुमार यादव ,त्रिभुवन कश्यप,राकेश शर्मा, विनोद साहू,,राजेश शर्मा,राजेश ताम्रकार,राजेश यादव,राजेन्द्र वर्मा, वीरेंद्र सारथी, दीपक रायचेलवार,राम चन्द्र क्षत्री, सुभाष ठाकुर, अतहर खान, ,पुनाराम कश्यप, सूर्यमणि तिवारी,उत्तरा सक्सेना,मनोज शर्मा,आदित्या यादव,महावीर साहू,विकास तिवारी, हेमन्त दिघरस्कार, दिनेश सूर्यवंशी , दिनेश सीरिया, दुर्देशी धनगर, लक्ष्मी जांगडे,आशा पांडेय, प्रियंका यादव आदि उपस्थित थे।