कांग्रेसजनों ने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद और श्यामाचरण शुक्ल को श्रद्धा सुमन अर्पित किए
बिलासपुर. ज़िला ( शहर/ ग्रामीण ) कांग्रेस कमेटी ने क्रांतिकारी शहीद पं चन्द्रशेखर आज़ाद की पुण्यतिथि और अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व श्यामाचरण शुक्ल की जयंती कांग्रेस भवन में मनाई। और उनके छायाचित्र माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर पंडित हरीश तिवारी ,सैय्यद ज़फ़र अली ने कहा कि पंडित श्यामाचरण शुक्ल कृषि आधारित अर्थ व्यवस्था के पक्षधर थे। उनका मानना था कि विकास तभी सम्भव है, जब किसान समृध्द होगा। उन्होंने नहर और बैराज बहुतायत में बनाये।शुक्ल जहां गांव की विकास चाहते थे।वही व्यवस्थित शहर विकसित करना भी चाहते थे ।उन्होंने ही टाउन प्लानिंग लागू किया,आधुनिक वेशभूषा ,बीटेक की शिक्षा होने के बाद भी पंडित जी छत्तीसगढ़ी परम्परा से जुड़े हुए थे ,एस एल रात्रे ,चन्द्र प्रकाश देवरस ने कहा कि गांधी जी द्वारा अचानक असहयोग आंदोलन को वापस लेने के कारण युवाओ पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा।वे मायूस हो गए और शांति व अहिंसा के मार्ग को छोड़कर क्रांति की ओर चल पड़े।यद्यपि क्रांतिकारियों का काल लम्बा नही रहा पर वे अंग्रेजों के मन मे भय पैदा करने में सफल रहे ,चन्द्रशेखर आज़ाद भी क्रांतिकारियों के प्रमुख स्तम्भ थे।जिन्होंने काकोरी कांड, सॉन्डर्स हत्या,और दिल्ली असेम्बली बम कांड में प्रमुख भूमिका निभाई। दुर्भाग्यवश 27 फरवरी 1931 को अल्फ्रेड गॉर्डन इलाहाबाद में अंग्रेज सैनिको से घिर जाने के कारण स्वयं को गोली मारकर शहीद हो गए ।इस दौरान विनोद साहू, विनोद शर्मा, त्रिभुवन कश्यप,माधव ओत्तालवार,ज़वेद मेमन,रामप्रसाद साहू राजेश शर्मा,सुभाष ठाकुर,भरत जुरयानी, दीपक कौशिक,रामचन्द्र क्षत्री,संतोष पिपलवार,मनोज शर्मा,सरिता शर्मा,किरण कश्यप,अफरोज खान,रीता मजूमदार,प्रशांत पांडेय,अजय तिवारी,अमृत आनन्द,करम गोरख,उमेश वर्मा,विकास दुबे,चेतन दास, अजय साहू,अजय काले,सूर्यकांत साहू,आशीष,पुनाराम कश्यप,राजकुमार यादव,मुकेश धनगाय,शम्मी सहगल तथा अजय पन्त आदि मौजूद रहे।यह जानकारी शहर जिला कांग्रेस के प्रवक्ता श्री ऋषि पांडे द्वारा दी गई।