रेलवे क्षेत्र में कांग्रेसजनों ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि

बिलासपुर. भारत रत्न भूतपूर्व प्रधानमंत्री पंचायती राज एवं सूचना क्रांति के जनक नवोदय विद्यालय खोलकर लाखो ग्रामीण युवाओं को बेहतरीन शिक्षा देकर जीवन सवारने वाले राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर आज उन्हें  पूरे देश व प्रदेश याद किया गया। इसी कड़ी में रेलवे परिक्षेत्र में भी इब्राहिम खान अब्दुल पार्षद वार्ड क्र.46 के नेतृत्व उन्हें याद कर अनेक जन सेवा कार्य किये। गरीबों को सुखा राशन सामग्री, फल, बिस्किट, खाना पैकेट, सैनिटाइजर व मास्क का वितरण किये। श्री राजीव जी की पुण्यतिथि के अवसर पर अटल श्रीवास्तव प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रमोद नायक शहर अध्यक्ष, सीमा पांडे, अभय नाराणराय, नसीम खान कोषाध्यक्ष, सय्यद शाह, महेश दुबे, तैय्यब हुसैन, राकेश सिंह, साई भास्कर, अजय यादव, मोती थारवानी, अरविंद शुक्ला, जावेद मेमन, राजा व्यास, महेंद्र यादव, राजेश दिवेदी, भास्कर राव, रोशन पाटले, कमलेश दुबे, राज बंजारे, सै. इमरान हुसैन, जोगेंद्र गोयल, मोहम्मद अयूब, अरविंद गोकुल, भरत जुरयानी, राहुल बंजारे, अजमत खान, राकेश भार्गव, असलम अली, नवीन राव, नूतन तिवारी, तैय्यब हुसैन,  लल्ला खान, अब्दुल रज्जाक, एवम कांग्रेस जनों की उपस्थिति में किया गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!