November 14, 2021
बढ़ती महंगाई और केंद्र सरकार की नाकामियों के खिलाफ कांग्रेस की जन जागरण यात्रा आज से
बिलासपुर. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, एवं प्रदेश प्रभारी डॉ चन्दन यादव, शप्तगिरी शंकर उल्का के राष्ट्रीय एवम प्रदेश स्तरीय नेतृत्व में शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय पांडेय के निर्देश पर 14 नवम्बर से 29 नवम्बर तक शहर के चारो ब्लाक अध्यक्ष जावेद मेमन ,अरविंद शुक्ला, विनोद साहू और मोती ठारवानी के नेतृत्व में जन जागरण अभियान पदयात्रा निकाली जाएगी । ब्लाकक्रमांक 03 के अध्यक्ष विनोद साहू के नेतृत्व में14 नवम्बर को दोपहर 2.00 बजे महामाया चौक सरकंडा से बढ़ती महंगाई ,केंद्र सरकार की नाकामियों के खिलाफ एवं छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की तीन वर्षो की उपलब्धियों को जन जन तक पहुचाने के लिए ” जन-जागरण अभियान पदयात्रा ” की शुरुआत की जाएगी । 14 नवम्बर को महामाया चौक से पदयात्रा प्रारम्भ होगी।जो शिव घाट,मताचौरा,नेताजी सुभाष चन्द्र बोस चौक,हुंडई चौक,मुक्तिधाम,बंगलीपारा गली नम्बर 03,होते हुए साँई मंदिर के पास समाप्त होगी, प्रथम दिवस के पदयात्रा में वार्ड क्रमांक 61 ,62 66,67,68 में निकलेगी। पार्टी के सभी नेताओं कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों से जन जागरण यात्रा में शामिल होने का आग्रह किया गया है।