खाद व बीज की अनुपलब्धता को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ धरसींवा ब्लाक में कांग्रेस का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

रायपुर.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आह्वान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी  व जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण के निर्देशानुसार धरसींवा ब्लॉक में केंद्र के मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण देश भर में खरीफ फसल के किसानो को खाद और बीज नही मिलने को लेकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर  रासायनिक खाद और बीज की प्रयाप्त उपलब्धता हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम नायब तहसीलदार धरसींवा को ज्ञापन सौपा गया। जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं कोण्डागाँव विधायक मोहन मरकाम गृह निर्माण मंडल छत्तीसगढ़ सदस्य एवं विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा, प्रदेश महासचिव एवं रायपुर जिला प्रभारी राजेन्द्र साहू, प्रदेश महासचिव पीयूष कोषरे, प्रदेश कांग्रेस सचिव पप्पू बंजारे, प्रदेश सचिव पंकज मिश्रा, रायपुर ग्रामीण अध्यक्ष उधोराम वर्मा, महिला ब्लॉक अध्यक्ष मंजू वर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष उतरा कमल भारती, रायपुर ग्रामीण विधायक प्रतिनिधि जयंत साहू, मदन गोयल, रोशन पूरी गोस्वामी, ब्लॉक सचिव साहिल खान, मनोज सायतोड़े, नगर पंचायत कुरा अध्यक्ष डालेंद्र वर्मा, ब्लॉक कार्यकर्ता भगत बंजारे, लेखु वर्मा, सी.एम.साहू रायपुर जिला संयोजक एनएसयुआई सुर्यप्रताप बंजारे, जिला अध्यक्ष रायपुर ग्रामीण सेवा दल मनहरण लाल वर्मा, पूर्व धरसींवा ब्लॉक अध्यक्ष एनएसयुआई, भेसेज वर्मा विधानसभा सचिव देवेंद्र खेलवार, रवि लहरी, जनपद सदस्य धरसींवा इंदर साहू, अजित मौर्य एनएसयुआई, अध्यक्ष पिन्टू कोषले, सोशल मीडिया प्रभारी धरसींवा ललित गेन्डरे, बूथ प्रभारी संत सोनवानी, बीरेंद्र वर्मा, पंकज बंजारे, बडू भैया, रितिक बंजारे, सागर चेलक, पाका, काली, रोशन चंद्राकर इत्यादि प्रदेश एवं रायपुर ग्रामीण के पदाधिकारी गण ब्लॉक कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी गण, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल, सेक्टर प्रभारी बूथ प्रभारी एवं धरसींवा ब्लॉक के समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहीं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!