पेगासस स्पाइवेयर मामले में कांग्रेस का आज राजभवन मार्च, दोपहर 1 बजे राजीव भवन से कांग्रेसजन होंगे रवाना
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में सारे प्रदेश के कांग्रेसजनों द्वारा 22 जुलाई को दोपहर 1 बजे पेगासस मामले में विरोध स्वरूप गृहमंत्री अमित शाह के त्यागपत्र और सर्वाेच्च न्यायालय की देखरेख में मामले की न्यायिक जांच की मांग को लेकर राजीव भवन से राजभवन मार्च किया जाएगा। वरिष्ठ कांग्रेस, प्रदेश पदाधिकारियों, सांसद, पूर्व सांसद प्रत्याशी, विधायक, पूर्व प्रत्याशी, पूर्व विधायकों, एआईसीसी एवं पीसीसी सदस्यों, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पदाधिकारियों, मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ विभाग के जिल, ब्लाक पदाधिकारियों, सोशल मीडिया के प्रशिक्षित सदस्यों, नगरीय-निकाय, त्रि-स्तरीय पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, सहकारिता क्षेत्र के पदाधिकारियों सहित आज 22 जुलाई 2021 को राजभवन मार्च में शामिल होंगे। बिलासपुर से बड़ी संख्या में कांग्रेसी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उक्त मार्च रैली में भाग लेने हेतु रवाना होंगे।