September 8, 2025
जशपुर में पत्रकारों को डराने की साजिश
जशपुरनगर। मुख्यमंत्री के गृह जिले जशपुर में पत्रकारों को धमकाकर चुप कराने की साजिश ने लोकतंत्र की बुनियाद को हिला दिया है। आरोप है कि जनसंपर्क विभाग की सहायक संचालक नूतन सिदार ने अपने कर्मचारी रविन्द्र की थाने में दी गई शिकायत को हथियार बनाकर पत्रकारों पर करोड़ों की मानहानि नोटिस दाग दिए और धमकियों का सिलसिला शुरू कर दिया। पत्रकारों को फोन पर आत्महत्या में फँसाने की धमकी तक मिली। इस घटनाक्रम ने यह गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या यह सब किसी बड़े संरक्षण या मौन सहमति के बिना संभव था?