संविधान रक्षक एवं किसान सम्मान समारोह समरताल में 29 जुलाई को

वेलतरा विधान सभा के 1000 किसानों का सम्मान

बिलासपुर. भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राजेश लिलोठिया के अगुवाई में भारत की संविधान रक्षक एवं किसान सम्मान के लिए एक व्यापक अभियान चलाया जा रहा है जिसमें संविधान रक्षा की प्रेरणा मिल सके । संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर “बाबा साहेब की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी ने भारत का संविधान बनाया ।
आज इस हमारे भारतीय संविधान को भाजपा व आरएसएस भारतीय संविधान की उपेक्षा कर देश में एक भ्रामक प्रचार कर राजनीतिरोटी सेकने एवं षडयंत्र कर संविधान को खतम करने की दिशा में काम कर रही है व देश में अराजकता असमानता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है. इसी तारतम्य में बिलासपुर जिले के बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सेमरताल में संविधान रक्षक एवं किसान सम्मान समारोह सम्मेलन 29 जुलाई दिन शनिवार को अपरान्ह 12:00 बजे किया जा रहा है। यह आयोजन ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेलतरा द्वारा किया जा रहा है । इसमें क्षेत्र के 1000 किसानों का शाल व श्रीफल से सम्मान किया जावेगा । इस समारोह का मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं अजा विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया व प्रदेश के नेतागण शामिल होंगे ।
आयोजन समिति में सर्व श्री चन्द्र प्रकाश बाजपेयी, रमेश कौशिक, अंकित गौरहा, विनय शुक्ला, विष्णु यादव, इंजी. लक्ष्मी कुमार गहवई, अनिल यादव, शीतलदास मानिकपुरी, अशोक शुक्ला, रामरतन कौशिक, रामकुमार भोई. राजकुमार कश्यप, साखन दर्वे, रूपनारायण बच्छ, धनंजय सिंह. दिनेश कश्यप, तिरीय राग लहरे, मनीष गढेवाल, श्याम पटेल, महेन्द्र गढ़वाल, कुशल वर्मा, टीकमसिंह, राजकुमार कौशिक, सनत सूर्यवंशी, रूद्रप्रतापसिंह, कमल बच्छ, संजय भास्कर, सुजीत यादव, भूपेन्द्र भारद्वाज, बुधराम पैगोर, प्रवेश पटवा एवं शिवशंकर कैवर्त्य, राधेश्याम मंजारे ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!