अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के निर्माण को मिली पुनरीक्षित स्वीकृति, 98 करोड़ की अतिरिक्त राशि मंजूर

 

अंबिकापुर.  मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव को वित्त विभाग की मंजूरी मिल गई है। इसके तहत अंबिकापुर के शासकीय मेडिकल कॉलेज एवं संबद्ध चिकित्सालय भवन के निर्माण के लिए पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। पहले इस परियोजना के लिए 374.08 करोड़ रुपये स्वीकृत थे, लेकिन निर्माण कार्यों के विस्तार और बढ़ी हुई लागत के कारण अब कुल 472.58 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। यानी परियोजना की लागत में 98 करोड़ रुपये से अधिक की वृद्धि को मंजूरी मिली है।

तेजी से जारी निर्माण कार्य, सरकार ने जल्द पूर्णता पर दिया जोर

मेडिकल कॉलेज परिसर में निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहे हैं। अब तक स्टाफ क्वार्टर, छात्रावास, महाविद्यालय भवन, बाउंड्री वॉल, आंतरिक व बाहरी सड़कें, अंडरग्राउंड वाटर टैंक, एनिमल हाउस, ड्रेनेज सिस्टम, रिटेनिंग वॉल और टो वॉल जैसे प्रमुख निर्माण पूरे हो चुके हैं। इनका उपयोग स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है, जिससे चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिल रही है। मुख्यमंत्री ने अस्पताल भवन, ऑडिटोरियम, गेस्ट हाउस, बाहरी जल आपूर्ति और सीवर लाइन जैसे शेष कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता मेडिकल कॉलेज और अस्पताल को जल्द से जल्द पूरी तरह कार्यशील बनाना है, ताकि नागरिकों को आधुनिक व गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।

उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाओं से सुसज्जित होगा कॉलेज

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में व्यापक सुधार के लिए प्रतिबद्ध है। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज को नवीनतम चिकित्सा उपकरणों और अत्याधुनिक तकनीकों से लैस किया जाएगा। इससे चिकित्सकों, मेडिकल छात्रों और मरीजों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!